Advertisement

नोटबंदी से बड़े-बड़े घरानों का कालाधन सफेद हो गया: लालू प्रसाद

अपनी तीखी और बेबाक बयानबाजी के लिए मशहूर लालू ने साथ ही कहा कि पिछले साल 8 नवंबर को लिया गया फैसला नोटबंदी नहीं, अहंकार संतुष्टि थी.

फाइल फोटो फाइल फोटो
सुजीत झा
  • पटना,
  • 08 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी की घोषणा के एक साल पूरा होने पर मंगलवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री RJD प्रमुख लालू प्रसाद ने इसे पूरी तरह फेल बताते हुए कहा कि नोटबंदी की वजह से अमीरों का कालाधन सफेद हो गया और गरीब परेशान हुए.

अपनी तीखी और बेबाक बयानबाजी के लिए मशहूर लालू ने साथ ही कहा कि पिछले साल 8 नवंबर को लिया गया फैसला नोटबंदी नहीं, अहंकार संतुष्टि थी.

Advertisement

लालू ने कहा कि लोग हमारे यहां CBI ने छापा मारा काला धन था तो बताइए कि छापे में क्या मिला. उन्होंने कहा कि सरकार यह क्यों नहीं बताती कि नोटबंदी  लागू करने से कितना कालाधन मिला.

नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर आजतक से खास बातचीत में कहा, "नोटबंदी का सबसे पहले हमने विरोध किया. लोग हंसते थे और आरोप लगाते थे कि इनके पास कालाधन है, इसलिए विरोध कर रहे हैं. हम आरोपों से डरने वाले नहीं हैं और न ही झुकने वाले हैं. जीएसटी और नोटबंदी करके देश का खून चूस लिया. RSS, अमित शाह के बेटे बड़े-बड़े लोगों का पैसा सफेद हो गया."

लालू ने यह भी मांग की कि जो कालाधन बैंक में वापस आया है सरकार को उसे सार्वजनिक करना चाहिए.

लालू ने बुधवार को ट्वीट किया है, "वो नोटबंदी नहीं अहंकार संतुष्टि थी, जिसमें 150 लोगों की बलि ली गई. नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर विपक्ष में शामिल 22 दल बुधवार को काला दिवस मना रहे हैं."

Advertisement

लालू ने बीजेपी के आंकड़ों पर प्रहार करते हुए कहा, "कालाधन जो पब्लिक डोमेन में है, स्विस बैंकों में पड़ा हुआ है, उसका क्या हुआ? पैसा कहां चला गया? तुमने बोल दिया कि 12 बजे रात के बाद नोट रद्दी की टोकरी में चला गया, तो वो पैसा गया कहां? पैसा कहां पकड़ा तुमने?

BJP फेल हो चुकी है

उन्होंने कहा, "यह सब फेल हो चुका है, बीजेपी फेल हो चुकी है. जीएसटी लगाकर अचरा कचरा जुता चप्पल सब पर मंहगाई बढ़ा दिया. पूरे देश को बर्बाद करके छोड़ दिया. मेरे पास अगर कालाधन है तो ले जाओ कालाधन. कहां है कालाधन. कोई कह दे कि झा जी के पास 5 हजार करोड़ रुपया है, तो सिर्फ कहने से होगा. हम इनको उखाड़ कर फेंक देंगे."

BJP का विरोध करने वालों पर हो रहा केस

लालू यादव ने कहा, "मैं बीजेपी के खिलाफ हूं, इसलिए हम पर केस किया जा रहा है. मेरे परिवार को फंसाया जा रहा है. क्योंकि मैं लड़ रहा हूं. वो चाहते हैं कि क्यों नहीं लालू यादव, नीतीश की तरह सरेंडर कर जाता है. नीतीश कुमार तो पहले से ही कन्नी काट रहे थे. उनका खेल और भेद सब जानता है."

नोटबंदी को लेकर फिर से केंद्र पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा कि नोटबंदी से कुल मिलाकर बड़े-बड़े लोगों और बड़े-बड़े घरानों को फायदा हुआ है. उनका कालाधन सफेद हो गया. लालू ने कहा कि इतिहास गवाह है, जहां-जहां जीएसटी लागू हुआ है, वहां फेल साबित हुआ है. नोटबंदी और जीएसटी से पूरे देश में बीजेपी के खिलाफ नफरत पैदा हो गई है.

Advertisement

RJD की अगुवाई में बिहार के विपक्षी दल नोटबंदी का एक साल पूरे होने पर इसे 'काला दिवस' के रूप में मना रहे हैं. इसी क्रम में पटना में एक मार्च निकाला जाएगा, जिसमें लालू के बेटे तेजस्वी यादव सहित विपक्ष के नेता शामिल होंगे. लालू प्रसाद इस मौके पर हाजीपुर में काला दिवस मनाएंगे, जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement