Advertisement

बिहार: डॉक्टर-कंपाउंडर ने नर्स से किया गैंगरेप, फिर एंबुलेंस में मिली महिला की लाश

बिहार में एक नर्स से गैंगरेैेप का मामला सामने आया है. प्राइवेट क्लीनिक में काम करने वाली एक महिला से वहां के डॉक्टरों और कंपाउंडर्स ने ही बारी-बारी से रेप किया है. इसके बाद नर्स की लाश उसकी मां को एक एंबुलेंस में मिली. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य लोग फरार हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
सचिन पांडेय
  • मोतिहारी,
  • 13 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक नर्स से गैंगरेप का मामला सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक जिस निजी नर्सिंग होम में महिला काम करती थी, वहां के डॉक्टर और कंपाउंडर्स ने ही उससे बारी-बारी से गैंगरेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी. मृतक नर्स मोतिहारी के जानकी सेवा सदन नर्सिंग होम में काम करती थी. उसकी लाश एंबुलेंस में मिली है.

Advertisement

घटना के बाद से आरोपी डॉक्टर और अन्य स्टाफ फरार हैं. हालांकि पुलिस ने एक कंपाउंडर को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पीड़िता की मां ने डॉ. जयप्रकाश दास समेत पांच अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने नर्सिंग होम को सील कर दिया है.

30 साल की मृतक महिला विधवा थी और उसका चार साल का बच्चा था. पीड़िता की मां के मुताबिक, मंतोष कुमार नाम का शख्स डॉ. जयप्रकाश दास के साथ मिलकर नर्सिंग होम का संचालन करता था.

मृतक महिला की मां ने कहा,  अपने पति के निधन के बाद, मेरी बेटी मेरे साथ रहती थी, हमारी हालत देखकर, जयप्रकाश और मंतोष कुमार ने प्रस्ताव रखा कि मैं अपनी बेटी को उनके क्लीनिक में काम के लिए भेज दूं जिससे वो कुछ पैसे कमा सके और काम सीख सके.

Advertisement

उन्होंने कहा, ''चूंकि वह काम की तलाश में थी, इसलिए मेरी बेटी सहमत हो गई और वहां काम करने चली गई. हालांकि, वहां से लौटने पर उसने वापस जाने से इनकार कर दिया. जब पूछताछ की तो उसने बताया कि डॉक्टर और अन्य लोगों की गतिविधियां संदिग्ध थीं और वो उसे परेशान भी कर रहे थे.

इसके बाद वह उस स्थान पर वापस नहीं लौटीं. मृतक महिला की मां ने कहा कि कुछ दिनों बाद, जयप्रकाश और मंतोष कुमार मेरे घर आए, माफी मांगी और बेहतर स्थिति और वेतन का आश्वासन देते हुए काम पर लौटने के लिए कहा. पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी 8 अगस्त को नर्सिंग होम गई थी और वापस नहीं लौटी.

इसके बाद जयप्रकाश ने महिला की मां को सूचित किया कि उसकी तबीयत बिगड़ रही है, और वह मुजफ्फरपुर में है. हालांकि, हमें वह उस अस्पताल में नहीं मिली जिसका उसने जिक्र किया था. काफी खोजबीन के बाद, मेरी बेटी का शव एक एम्बुलेंस में मिला. उसकी मां के बयान के आधार पर पुलिस ने डॉक्टर समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है. स्थानीय पुलिस का दावा है किया है जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement