Advertisement

Bihar: तेल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग, लोगों की तत्परता से टला बड़ा हादसा

दरभंगा के सिमरी थाना क्षेत्र के NH 57 पर मंगलवार की देर रात तेल से भरे टैंकर में अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरा टैंकर जलकर खाक हो गया. गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई.

तेल से भरे खड़े टैंकर में लगी भीषण आग तेल से भरे खड़े टैंकर में लगी भीषण आग
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा,
  • 14 जून 2023,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

बिहार के दरभंगा में सड़क किनारे खड़े तेल के टैंकर में जबरदस्त आग लग गई. इससे अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. बताया जा रहा है कि शुरुआती दौर में लोगों ने खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया.

मगर, आग इतनी भीषण थी कि उन्हें कामयाबी नहीं मिली. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई. 

Advertisement

हाइवे पर खड़े तेल टैंकर में लगी आग

यह हादसा सिमरी थाना क्षेत्र के NH 57 पर हुआ. दुर्घटना कितनी भीषण थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हादसे के बाद हाईवे के चारों तरफ दूर से ही आग की लपटें दिखने लगीं.

टैंकर में लगी आग से मची अफरा-तफरी 

स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर इस घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से पहले वे आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे. वहीं, आग सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आस-पास से गुजर रहे लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

पुलिस आग के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटी

यह आग कैसे लगी अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया. मगर, लोगों का कहना है कि टैंकर में थिनर होने के कारण आग तेजी से फैली. पुलिस ने बताया कि यह हादसा रात करीब 11 बजे हुआ. 

Advertisement

खाना खाने के लिए ड्राइवर ने ट्रक को साइड में खड़ा किया था

इथेनॉल का टैंकर गोंडा से चलकर गोवहाटी जा रहा था. ड्राइवर ने खाना खाने के लिए ट्रक सड़क किनारे बने ढाबा पर रोका था. हादसे के दौरान हाईवे के एक साइड पर ट्रैफिक को रोक दिया गया था और सिर्फ एक ही तरफ से वाहनों को निकाला जा रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement