
बिहार के दरभंगा में सड़क किनारे खड़े तेल के टैंकर में जबरदस्त आग लग गई. इससे अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. बताया जा रहा है कि शुरुआती दौर में लोगों ने खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया.
मगर, आग इतनी भीषण थी कि उन्हें कामयाबी नहीं मिली. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई.
हाइवे पर खड़े तेल टैंकर में लगी आग
यह हादसा सिमरी थाना क्षेत्र के NH 57 पर हुआ. दुर्घटना कितनी भीषण थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हादसे के बाद हाईवे के चारों तरफ दूर से ही आग की लपटें दिखने लगीं.
टैंकर में लगी आग से मची अफरा-तफरी
स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर इस घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. दमकल की गाड़ियों के पहुंचने से पहले वे आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे. वहीं, आग सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आस-पास से गुजर रहे लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पुलिस आग के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटी
यह आग कैसे लगी अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया. मगर, लोगों का कहना है कि टैंकर में थिनर होने के कारण आग तेजी से फैली. पुलिस ने बताया कि यह हादसा रात करीब 11 बजे हुआ.
खाना खाने के लिए ड्राइवर ने ट्रक को साइड में खड़ा किया था
इथेनॉल का टैंकर गोंडा से चलकर गोवहाटी जा रहा था. ड्राइवर ने खाना खाने के लिए ट्रक सड़क किनारे बने ढाबा पर रोका था. हादसे के दौरान हाईवे के एक साइड पर ट्रैफिक को रोक दिया गया था और सिर्फ एक ही तरफ से वाहनों को निकाला जा रहा था.