Advertisement

BIHAR: यूपी की तर्ज पर सारण में चला बुलडोजर, एक साल पुराने मामले में आरोपी था फरार

सारण में पुलिस ने मनचलों के घर पर बुलडोजर चलवा दिया है. जानकारी के मुताबिक, 27 सितंबर 2021 को बाइक पर जा रही महिला के साथ कुछ मनचलों ने रोककर छेड़छाड़ की थी. महिला की पहचान नहीं हो पाई थी और पुलिस में भी कोई शिकायत नहीं की गई थी. पुलिस ने खुद ही मामला संज्ञान में लेकर कार्रवाई की है.

 सारण में बुलडोजर की कार्रवाई सारण में बुलडोजर की कार्रवाई
आलोक कुमार जायसवाल
  • सारण,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

यूपी की तर्ज पर ही बिहार के सारण में पुलिस ने मनचलों के घर पर बुलडोजर चलवा दिया है. दरअसल, 27 सितंबर 2021 को बाइक पर जा रही महिला के साथ कुछ मनचलों ने रोककर छेड़छाड़ की थी. साथ ही इस वारदात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. 

घटना के 10-12 दिनों बाद यह वीडियो आस-पास के इलाके में वायरल हो गया था. इसे सारण जिले का बताया जा रहा था, लेकिन जगह की पहचान नहीं हो पा रही थी. वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आ गई. 

Advertisement

इस वारदात में महिला की पहचान नहीं हो पाई थी. पुलिस को भी महिला की तरफ से भी कोई शिकायत नहीं मिली थी. मगर, मामला पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहा था. तब इस मामले में पुलिस ने खुद ही संज्ञान में लेते हुए दरियापुर थाने में मामला दर्ज किया था.

चार आरोपी हुए थे गिरफ्तार 

सारण जिला के पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने जांच के बाद वीडियो बनाने की जगह की पहचान कर ली. वीडियो दरियापुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव जाने वाले रास्ते का था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली थी.

मगर, एक आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर था. एक साल बाद आज फरार आरोपी ग्राम अकिलपुर के रहने वाले धर्मेंद्र कुमार के घर पर दरियापुर पुलिस ने बुलडोजर चला दिया है. 

Advertisement

सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने मामले में की गई कार्रवाई पर कहा, "महिला से छेड़छाड़ की शर्मनाक घटना पिछले वर्ष हुई थी. पुलिस ने वीडियो में दिख रहे सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इनमें से एक आरोपी अभीतक फरार है और आजाद घूम रहा है. उसे कड़ा संदेश देने के लिए घर पर कुर्की की कार्रवाई की गई है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement