Advertisement

हिंदी और उर्दू के लिए ब्लैकबोर्ड का बंटवारा, Video में देखें बिहार के इस गांव की अनोखी क्लास

कटिहार के मनिहारी प्रखंड में एक प्राइमरी स्कूल में कमरों की कमी के चलते एक ही कमरे में कक्षा 1 से लेकर 5 तक के छात्रों को पढ़ाया जा रहा है. एक ही ब्‍लैकबोर्ड पर एक ही समय में हिन्‍दी और उर्दू के शिक्षक छात्रों को दोनों भाषाओं में पढ़ाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इसे लेकर शिकायत की गई, लेकिन इस पर कोई ध्‍यान नहीं दिया जा रहा है.

एक ही ब्‍लैकबोर्ड पर हिन्‍दी और उर्दू सीख रहे छात्र. एक ही ब्‍लैकबोर्ड पर हिन्‍दी और उर्दू सीख रहे छात्र.
बिपुल राहुल
  • कटिहार,
  • 16 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST
  • एक कमरे में होती है कक्षा 1 से 5 तक की पढ़ाई
  • एक ही ब्‍लैकबोर्ड पर हिन्‍दी-उर्दू सीख रहे छात्र

बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में विकास को लेकर चाहे सरकार लाख दावा कर लें लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. कटिहार से एक ऐसा वीडियो निकलकर सामने आया है जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल, कटिहार के मनिहारी प्रखंड के प्राइमरी स्कूल में एक ही कमरे में कक्षा 1 से लेकर 5 तक के छात्रों को पढ़ाया जा रहा है.

इतना ही नहीं, हद तो यह है कि एक ही ब्‍लैकबोर्ड पर एक ही समय में हिन्‍दी और उर्दू के शिक्षक छात्रों को दोनों भाषाओं में पढ़ाते हैं. मनिहार प्रखंड स्‍थ‍ित उर्दू प्राइमरी स्कूल को 2017 में विश्वनाथ चौधरी आदर्श मध्य विद्यालय आजमपुर गोला में शिफ्ट किया गया था. जिस समय उर्दू प्राइमरी स्‍कूल को मध्‍य विद्यालय में शिफ्ट किया गया था, उस वक्‍त अधिकारियों ने ध्‍यान नहीं दिया. वहां पहले से ही कमरे कम थे. इसलिए प्राइमरी स्‍कूल के संचालन के लिए केवल एक कमरा उपलब्‍ध कराया गया. देखें Video:

Advertisement

इसके बाद से ही प्राइमरी स्‍कूल एक ही कमरे चल रहा है. यहां पर तीन शिक्षक हैं जो बच्चों को पढ़ाते हैं. कक्षा एक से पांच तक के बच्‍चे एक ही कमरे में बैठकर एक साथ पढ़ाई करते हैं. इस कमरे में एक ही ब्‍लैकबोर्ड है, जिसके चलते शिक्षकों को पढ़ाने में और छात्रों को पढ़ने में काफी परेशानी होती है. ऐसे में ब्‍लैकबोर्ड का बंटवारा कर दो शिक्षक एक साथ पढ़ाई कराते हैं, जबकि तीसरा शिक्षक बच्‍चों की मॉनीटरिंग करता है.

हर रोज सिर्फ दो कक्षाएं ही संचालित हो पाती हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इसे लेकर शिकायत की गई, लेकिन इस पर कोई ध्‍यान नहीं दिया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement