Advertisement

बालिका गृह यौन शोषण मामला: तेजस्वी ने की CBI जांच की मांग, DGP का इनकार

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर बालिकागृह यौन शोषण कांड की जांच की हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई कराए जाने की मांग की है.

तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता, फाइल फोटो तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता, फाइल फोटो
विवेक पाठक/सुजीत झा
  • पटना,
  • 24 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर बालिकागृह यौन शोषण कांड की जांच की हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई कराए जाने की मांग की है. वहीं बिहार के डीजीपी केएस द्विवेदी का कहना है कि मामले की सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है क्योंकि बिहार पुलिस की जांच से संतोषजनक और सही दिशा में चल रही है.

Advertisement

सीबीआई जांच की मांग

आजतक से खास बातचीत में तेजस्वी यादव का कहना है कि कई मामलों में सीबीआई जांच कर रही है लेकिन अभी तक उसका कोई रिजल्ट नहीं आया है. चाहे सृजन घोटाले जैसा महत्वपूर्ण मामला ही क्यों न हो. लेकिन सीबीआई से बड़ी देश में कोई जांच एजेंसी नहीं है. ऐसे में इस मामले की जांच कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से कराई जानी चाहिए.

तेजस्वी यादव का कहना है कि इस मामले में मुख्य आरोपी संस्था का संचालक ब्रजेश ठाकुर कई रसूखदार लोगों का करीबी होने के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का भी करीबी है. इस मामले में बड़े नेता और अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं. इसलिए इसकी निष्पक्ष जांच जरूरी है.

29 बच्चियों से रेप की पुष्टि

वहीं बिहार के डीजीपी केएस द्विवेदी ने कहा कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले की सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है इस मामले में बिहार पुलिस की जांच से हम संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि मामले में 11 आरोपियों में से 10 की गिरफ्तारी की गई है. एक आरोपी दिलीप वर्मा फरार है, उसकी तलाश की जा रही है. डीजीपी ने बताया कि संस्था में रह रहीं 44 लड़कियों में से 42 की मेडिकल जांच कराई गई थी जिसमें से 29 बच्चियों के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है.

Advertisement

सिद्दीकी बोले जनता सरकार पर थूकेगी

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में मंगलवार को मुजफ्फपुर में बालिकागृह में हुए बच्चियों के यौन शोषण के मामले में जमकर हंगामा हुआ. सदन के शुरू होते ही प्रमुख विपक्षी दल आरजेडी ने इस मामले को उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की और कहा कि यह जांच पटना हाईकोर्ट की निगरानी में ताकि दुध का दुध और पानी का पानी हो सके.

आरजेडी के वरिष्ट नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए तैयार है.  ऐसे में राज्य सरकार सीबीआई जांच की अनुशंसा क्यों नहीं कर रही है. सिद्दीकी ने कहा कि यह इतनी बड़ी और घिनौनी घटना है कि अगर लडकियों के स्टेटमेंट को सार्वजनिक कर दिया जाये तो जनता सरकार पर थूकेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement