Advertisement

'विपक्ष को RJD के ताबूत में पैक कर देगी जनता', BJP ने 12 जून की बैठक को लेकर किया वार, JDU का पलटवार

नीतीश कुमार ने 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है जिसमें राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. इस बैठक को लेकर बीजेपी ने विपक्षी दलों पर हल्ला बोल दिया है. बीजेपी ने कहा है कि 2024 और 2025 में जनता विपक्ष को आरजेडी के ताबूत में पैक कर देगी. जेडीयू ने इस पर पलटवार किया है.

विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद में जुटे हैं नीतीश कुमार (फाइल फोटोः पीटीआई) विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद में जुटे हैं नीतीश कुमार (फाइल फोटोः पीटीआई)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 29 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

साल 2024 के लोकसभा चुनाव की सियासी बिसात बिछने लगी है. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जहां चुनावी मोड में आ गई है तो वहीं विपक्षी दल भी एक्टिव होते नजर आ रहे हैं. लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर मंथन के लिए 12 जून को पटना में गैर एनडीए दलों की बैठक बुलाई है.

Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आग्रह पर पटना में होने जा रही इस बैठक को लेकर बयानबाजियां भी शुरू हो गई हैं. बीजेपी ने इस बैठक को लेकर हल्ला बोल दिया है. बिहार बीजेपी ने 12 जून को पटना में होने वाली विपक्षी बैठक को महानौटंकी बताया है. बिहार बीजेपी ने कहा है कि ये ऐसी शादी है जिसका हर बाराती दूल्हा है.

बीजेपी ने संसद भवन के ताबूत वाले ट्वीट को लेकर तंज करते हुए कहा है कि आरजेडी ने जो ताबूत तैयार किया है, उसी में पूरा विपक्ष 2024 और 2025 के चुनाव में पैक हो जाएगा. बिहार बीजेपी के नेता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि विपक्ष का हर नेता प्रधानमंत्री दौड़ प्रतियोगिता का प्रतिभागी है. उन्होंने विपक्षी दलों के दिग्गजों की बैठक को महानौटंकी करार दिया.

Advertisement

बीजेपी पर जेडीयू ने किया पलटवार

विपक्षी दलों की बैठक को लेकर बीजेपी के वार पर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने पलटवार किया है. जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक कुमार झा ने पलटवार करते हुए कहा है कि विपक्षी एकजुटता का नाम सुनते ही बीजेपी के पेट में दर्द शुरू हो जाता है और इसीलिए वे अनाप-शनाप बयानबाजी शुरू कर देते हैं.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता की मुहिम में लगे हुए हैं और आने वाले दिनों में विपक्ष की बड़ी बैठक होनी है. बीजेपी विपक्षी दलों की बड़ी बैठक से परेशान है. जेडीयू प्रवक्ता ने दावा किया कि नीतीश कुमार की कोशिश आने वाले दिनों में रंग लाएगी और बीजेपी सत्ता से बेदखल हो जाएगी. उन्होंने ये भी कहा कि देश की जनता ने मन बना लिया है कि बीजेपी के ताबूत में आखिरी कील ठोकनी है.

ममता बनर्जी ने किया था बैठक कराने का आग्रह

गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए मुहिम छेड़ रखी है. वे पिछले कुछ महीने से अलग-अलग राज्यों का दौरा कर गैर एनडीए दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. नीतीश ने कोलकाता पहुंचकर ममता बनर्जी से भी मुलाकात की थी. सीएम नीतीश से ममता ने बीजेपी के खिलाफ रणनीति पर मंथन करने के लिए विपक्षी दलों की बड़ी बैठक बुलाने का आग्रह किया था.

Advertisement

विपक्ष की बैठक में राहुल गांधी भी होंगे शामिल

जानकारी के मुताबिक पटना में होने जा रही विपक्षी दलों की महाबैठक में राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे. इस बैठक में बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहेंगे.

ये नेता भी बैठक में शामिल होने पहुंचेंगे पटना

कहा जा रहा है कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचेंगे. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला, राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी, ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता मौलाना बदरुद्दीन अजमल, सीपीएम नेता सीताराम येचुरी और सीपीआई नेता डी राजा के भी इस बैठक में शामिल होने की बात कही जा रही है.

बता दें कि नीतीश कुमार ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी मुलाकात की थी. भुवनेश्वर में हुई इस मुलाकात के बाद नवीन पटनायक ने कहा था कि विपक्षी एकता को लेकर हमारी कोई बात नहीं हुई है. नवीन पटनायक के इस बयान के बाद ये साफ हो गया था कि उनकी पार्टी अपने न्यूट्रल स्टैंड पर कायम रहेगी और विपक्षी एकजुटता की मुहिम का हिस्सा नहीं बनना चाहती.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement