Advertisement

जेल में भूख हड़ताल पर बैठे पप्पू यादव, ट्वीट कर बोले- न पानी है, न वॉशरूम है

पटना पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में पप्पू यादव को पहले हिरासत में लिया, फिर 32 साल पुराने एक केस में गिरफ्तार कर लिया. अब पप्पू यादव वीरपुर की जेल में हैं और भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव (फाइल फोटो: PTI) जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव (फाइल फोटो: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST
  • जेल में भूख हड़ताल पर बैठे पप्पू यादव
  • ट्वीट कर प्रशासन पर साधा निशाना

कोरोना के संकट काल में बिहार में लोगों की मदद कर फिर से चर्चा में आए जन अधिकार पार्टी के मुखिया पप्पू यादव इस वक्त जेल में हैं. बीते दिन पटना पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में उन्हें पहले हिरासत में लिया, फिर 32 साल पुराने एक केस में गिरफ्तार कर लिया. अब पप्पू यादव वीरपुर की जेल में हैं और भूख हड़ताल पर बैठे हैं.

बुधवार सुबह पप्पू यादव की ओर से ट्वीट किया गया, जिसमें उन्होंने जेल के हाल को बयां किया है. पप्पू यादव से ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा गया है कि वीरपुर जेल में मैं भूख हड़ताल पर हूं. न पानी है, न वॉशरूम है, मेरे पांव का ऑपरेशन हुआ था, नीचे बैठ नहीं सकता, कमोड भी नहीं है. 
 

Advertisement

पप्पू यादव ने आगे लिखा कि कोरोना मरीज की सेवा करना, उनकी जान बचाना, दवा माफिया, हॉस्पिटल माफिया, ऑक्सीजन माफिया, एम्बुलेंस माफिया को बेनकाब करना ही मेरा अपराध है. मेरी लड़ाई जारी है!

पप्पू यादव ने इसके अलावा एक ट्वीट में लिखा कि साथियों, मैं जेल में हूं, पर जिंदगी बचाने और सेवा करने की राजनीति जारी रहनी चाहिए. रानीगंज विशनपुर की बेटी सोनी जो मां-पिता को खो अनाथ हो गई, उन्हें अपनी मां को मजबूरन दफनाना पड़ा. उनकी भरपूर मदद करें! वहीं, बहन रुचि जिनके अस्मत पर डॉ अखिलेश ने हाथ डाला, उन्हें न्याय दिलाने को लड़ें!

पप्पू यादव बनाम नीतीश सरकार...
बता दें कि कोरोना काल में पप्पू यादव लगातार बिहार के लोगों की मदद करते हुए नज़र आ रहे थे, सोशल मीडिया पर भी उनके द्वारा किए जा रहे कामों की चर्चा है. इसी बीच बीते दिनों जब पप्पू यादव ने बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी से जुड़ी कुछ बेकार पड़ी एम्बुलेंस का मुद्दा उठाया, तब से उनपर निशाना साधना शुरू हो गया.

पप्पू यादव का आरोप है कि बीजेपी के कहने पर नीतीश सरकार उनपर ऐसा एक्शन ले रही है. लोगों की सेवा करने के बदले उन्हें जेल में डाला गया है. पप्पू यादव ने प्रशासन पर लगातार आरोप लगाया है और बीमारी होने के बावजूद लंबे इंतजार करवाने की बात कही. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement