Advertisement

छठ व्रतियों में दिखा वर्ल्ड कप का जुनून, टीम इंडिया की जीत के लिए की पूजा

देशभर के लोगों में छठ पर्व और वर्ल्ड कप 2023 का जुनून जोरों पर है. लोग अलग-अलग तरीके से टीम इंडिया के जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. ऐसे ही गया में वर्ल्ड कप 2023 का मैच का जुनून छठ व्रतियों में भी दिख रहा है. छठ व्रती महिला मैच के एक दिन पहले वर्ल्ड कप मैच इंडिया जीते इसकी भगवान सूर्य से कामना की है.

टीम इंडिया के जीत के लिए भगवान सूर्य से की प्रार्थना. टीम इंडिया के जीत के लिए भगवान सूर्य से की प्रार्थना.
aajtak.in
  • गया,
  • 18 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

बिहार में लोक आस्था का महापर्व छठ मनाया जा रहा है. चार दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन आज शनिवार को खरना हुआ. इसमें छठ व्रती पूजा करने के बाद प्रसाद ग्रहण करती हैं. वहीं, गया में वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच का जुनून छठ व्रतियों में भी दिख रहा है. छठ व्रती महिला वर्ल्ड कप मैच इंडिया जीते इसके लिए भगवान सूर्य से कामना की है.

Advertisement

दरअसल, बोधगया के पछट्टी मोहल्ले में रहने वाली 25 साल की अंजली कुमारी छठ व्रती है. वो आज खरना का पूजा के साथ -साथ वर्ल्ड कप इंडिया टीम जीते इसके लिए पूजा के समय तख्ती (टीम इंडिया के जीत का बोर्ड) लगाकर पूजा भी की है.

परिवार लोगों का कहना है कि छठ व्रत हम लोगों के घर में कई सालों के बाद हो रहा है और कल इंडिया का मैच भी है, तो कामना करते हैं कि वर्ल्ड कप इंडिया टीम ही जीते. छठ व्रती महिला अंजली कुमारी ने बताया कि आस्था का महापर्व छठ व्रत है. बिहार में लोग इसे बड़े ही धूम-धाम से मानते है.

बच्चों और सुख-समृद्धि के लिए करते हैं छठ

अंजली ने आगे कहा कि छठ पर्व हम लोग अपने परिवार और बच्चों के लिए और सुख-समृद्धि के लिए करते हैं. ताकि हमारे घर में सुख-शांति बना रहे. कल इंडिया टीम का वर्ल्ड कप मैच है, तो हम लोग कामना की है कि हमारा इंडिया टीम सबसे आगे रहे और कल वर्ल्ड कप इंडिया जीते. 

Advertisement

19 नवंबर को खेला जाएगा वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला

बता दें कि, भारत की मेजबानी में खेला जा रहा क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर (रविवार) को वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, भारतीय टीम की कोशिश होगी कि तीसरी बार खिताब जीता जाए. इसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह और जुनून है.

रिपोर्ट- पंकज कुमार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement