Advertisement

रामविलास पासवान के दामाद का आरोप, तानाशाह की तरह पार्टी चला रहे चिराग

राम विलास पासवान की बेटी और दामाद काफी पहले से बागी तेवर अपनाए हुए हैं. उनका मानना है कि पासवान अब दलितों की राजनीति नहीं करते बल्कि सवर्णों की राजनीति करते हैं. इनकी राजद से मांग है कि टिकट देकर पासवान परिवार के खिलाफ  इन्हें चुनाव लड़ाया जाए.

अनिल साधु (फाइल फोटो) अनिल साधु (फाइल फोटो)
रविकांत सिंह/रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 14 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान के छोटे दामाद अनिल साधु ने आज तक से बातचीत में आरोप लगाया कि पासवान ने अपने सांसद बेटे चिराग पासवान और बेटियों में हमेशा फर्क किया है.

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही अनिल साधु लोक जनशक्ति पार्टी का दामन छोड़कर आरजेडी में शामिल हो गए थे. अनिल साधु ने कहा कि चिराग पासवान तानाशाह की तरह पार्टी को चला रहे हैं और वह नॉर्थ कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन की तरह हैं.

Advertisement

अनिल साधु ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से मांग की है कि आरजेडी उनकी पत्नी आशा पासवान को हाजीपुर या जमुई से लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दे तो वह अपने पिता और भाई को चुनाव में हरा देगी.

अनिल साधु ने कहा कि अगर आरजेडी आशा पासवान को टिकट नहीं देती है, तो फिर उन्हें टिकट दे तो वह भी हाजीपुर या जमुई से अपने दामाद और साले को चुनाव में हरा सकते हैं. अनिल साधु ने रामविलास पासवान पर दलितों को भी ठगने का आरोप लगाया.

ऐसी खबरें हैं कि लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के खिलाफ अब उनकी बेटी आशा पासवान ही चुनावी मैदान में उतरेगी. आशा ने राजद के टिकट पर लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि रामविलास पासवान और उनके बेटे चिराग पासवान ने अपनी पहली पत्नी के परिवार के सदस्यों की अनदेखी की है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मेरे पिता रामविलास पासवान अब दलितों के नहीं सवर्णों के नेता हो गए हैं. उन्होंने सिर्फ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लोगों का अपमान किया है.' आशा ने पिता रामविलास पासवान पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि, उन्होंने सिर्फ चिराग पासवान को आगे बढ़ाया और उसी का सबसे ज्यादा ख्याल रखा. उन्हें या उनके पति की ओर कभी ध्यान नहीं दिया.'  

वहीं, पासवान के दामाद अनिल साधु ने भी कहा कि यदि राजद उन्हें और उनकी पत्नी को टिकट देता है, तो वे निश्चित रूप से पासवान परिवार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. गौरतलब है कि राम विलास पासवान ने दो शादियां की हैं. उनकी पहली शादी 1960 में राजकुमारी देवी से तो दूसरी रीना से 1983 में हुई.

1981 में रामविलास पासवान अपनी पहली पत्नी से अलग हो गए थे, उन्हें पहली शादी से दो बेटियां ऊषा और आशा हैं. जबकि आशा के भाई चिराग पासवान राम विलास पासवान की दूसरी पत्‍नी के बेटे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement