Advertisement

अग्निशमन सिलेंडर के फटने से ट्रेन उपचालक घायल

बिहार के लखीसराय में क्यूल रेलवे स्टेशन के आउटर सिगनल के समीप हटिया से पटना जा रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में लगी आग को बुझाने के क्रम में अग्शिमन सिलेंडर के अचानक फट जाने से उस ट्रेन के उपचालक घायल हो गए.

aajtak.in
  • लखीसराय,
  • 25 मार्च 2013,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

बिहार के लखीसराय में क्यूल रेलवे स्टेशन के आउटर सिगनल के समीप हटिया से पटना जा रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में लगी आग को बुझाने के क्रम में अग्शिमन सिलेंडर के अचानक फट जाने से उस ट्रेन के उपचालक घायल हो गए.

क्यूल के स्टेशन मास्टर अलख नारायण गौड ने बताया कि घायल उपचालक का नाम विशुणदेव राम है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि क्यूल रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल पर ट्रेन का इंजन फेल हो गया. बाद में ट्रेन में दूसरा इंजन लगाकर उसे आगे की यात्रा पर रवाना किए जाने पर इंजन में घषर्ण के कारण उसमें आग लग गयी जिसे बुझाने के क्रम में अग्शिमन सिलेंडर के अचानक फट जाने से उपचालक घायल हो गए.

गौड ने बताया कि आग पर काबू पा लिए जाने से इंजन को मामूली क्षति हुई है और करीब डेढ घंटे तक परिचालन बाधित रहा.

उन्होंने बताया कि इंजन में आयी तकनीकी समस्या को दूर किए जाने के बाद उक्त ट्रेन को आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement