Advertisement

लालू और तेजस्वी से मुलाकात के बाद 'ग्रेजुएट चायवाली' को वापस मिला ठेला, नगर निगम ने चलाया था बुलडोजर

पटना की ग्रेजुएट चायवाली के नाम से मशहूर प्रियंका गुप्ता के स्टाल पर गुरुवार को पटना नगर निगम ने बुलडोजर चलाते हुए स्टाल को जब्त कर लिया था. इसके बाद प्रियंका ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और लालू यादव से मुलाकात की. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की पहल पर पटना नगर निगम ने प्रियंका गुप्ता के स्टाल को वापस कर दिया है.

ग्रेजुएट चायवाली के स्टाल पर चला था बुलडोजर ग्रेजुएट चायवाली के स्टाल पर चला था बुलडोजर
सुजीत कुमार
  • पटना,
  • 19 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

ग्रेजुएट चायवाली के नाम से फेमस पटना की प्रियंका गुप्ता के स्टाल को नगर निगम ने वापस लौटा दिया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलने के बाद ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका गुप्ता को उसका चाय का स्टाल मिला. गुरुवार को पटना नगर निगम नगर ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रियंका गुप्ता का स्टाल उठाकर जब्त किया था.

जिसके बाद प्रियंका गुप्ता रोती हुई डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और लालू यादव से मिलने पहुंची थीं. तेजस्वी यादव से मिलने के बाद प्रियंका गुप्ता ने कहा कि उसे निगम के डिप्टी कमिश्नर ने आश्वासन दिया था और हमने लाइसेंस भी लिया है, तेजस्वी यादव ने अभी कहा है आप मेरे नाम से एक प्रार्थना पत्र लिखकर दीजिए फिर आगे देखते हैं. 

Advertisement

अब डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की पहल पर स्टाल वापस मिल गया है. बता दें कि प्रियंका गुप्ता बिहार के पूर्णिया जिले की रहने वाली है और वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से कॉमर्स में स्नातक किया है. सरकारी नौकरी की तैयारी करने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो प्रियंका ने चाय का स्टाल लगाया. 

प्रियंका की दुकान 'ग्रेजुएट चायवाली' पर साउथ फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और भोजपुरी फिल्मों की स्टार अक्षरा सिंह भी चाय पीने पहुंच चुकी हैं. प्रियंका को शोहरत मिली, लेकिन अब पटना नगर निगम ने उन पर कार्रवाई कर दी. 

प्रियंका ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से गुहार लगाई की उन्हें थोड़ी मोहलत दे दी जाए ताकि वो पैसे जमा कर अपनी दुकान ले सके लेकिन फिर भी उनके स्टॉल को हटा दिया गया. 

Advertisement

उन्होंने कहा, 'लोग कहते हैं कि ग्रेजुएट चाय वाली तीन लाख रुपये कमाती है लेकिन मेरा उस हिसाब से खर्च भी होता है.' प्रियंका ने कहा, 'मैं तीन लाख रुपये महीने का नहीं कमाती क्योंकि मार्केट डाउन चला गया है.'

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement