Advertisement

बाहुबली आनंद मोहन ने होने वाली बहू आयुषी के लिए खरीदी ज्वेलरी, बेटे चेतन आनंद के साथ की शॉपिंग

बिहार के बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे की शादी तीन मई को देहरादून में होगी. इसको लेकर उन्होंने अपने विधायक बेटे चेतन आनंद के साथ होने वाली बहू आयुषी के लिए ज्वेलरी खरीदी. बता दें कि आनंद मोहन बेटे की शादी में शामिल होने के लिए पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं. इससे पहले वे बेटी की शादी में भी शामिल हुए थे.

बेटे के साथ खरीदारी करते आनंद मोहन. बेटे के साथ खरीदारी करते आनंद मोहन.
अनिकेत कुमार
  • पटना,
  • 22 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन ने अपनी होने वाली बहू आयुषी के लिए ज्वेलरी खरीदी है. आनंद मोहन के बड़े बेटे विधायक चेतन आनंद की शादी देहरादून में होनी है. बिहार में इस साल की ये दूसरी सबसे चर्चित शादी होगी. बता दें कि दो महीने पहले आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी शाही अंदाज में धूमधाम से हुई थी.

Advertisement

आनंद मोहन जिस तरह अपनी बेटी की शादी के लिए खरीदारी करते दिखे थे, उसी तरह होने वाली बहू के लिए भी शॉपिंग कर रहे हैं. उन्होंने अपने बड़े बेटे चेतन आनंद और छोटे बेटे अंशुमन के साथ होने वाली बहू आयुषी के लिए ज्वेलरी खरीदने पहुंचे.

खरीदारी की तश्वीर को राजद MLA और आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. 24 अप्रैल को बिहार की राजधानी पटना के विश्वनाथ फार्म हाउस में चेतन आनंद की सगाई होने वाली है, जिसमें बिहार के सभी दिग्गज शामिल होंगे.

यह भी पढ़ेंः बाहुबली आनंद मोहन ने जेल से निकलते ही छोटे बेटे का मनाया जन्मदिन, 3 मई को बड़े बेटे की शादी

इसके बाद 3 मई को देहरादून में चेतन आनंद और आयुषी की शादी होगी. इन सबके बीच आनंद मोहन के पैरोल पर बाहर आने के साथ ही बिहार के दिग्गज नेता उन्हें बधाई दे रहे हैं. बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भाजपा के मौजूदा एमएलए तारकिशोर प्रसाद भी आनंद मोहन से मिलने उनके घर पहुंचे थे, जहां उन्होंने बेटे की शादी को लेकर गुलदस्ता देकर बधाई दी. 

Advertisement

इससे पहले पूर्व सांसद बाहुबली आनंद मोहन (Farmer MP Anand Mohan) ने पटना में छोटे बेटे अंशुमन का बीते बुधवार को जन्मदिन मनाया था. इस मौके पर आनंद मोहन, उनकी पत्नी लवली आनंद, बेटे चेतन आनंद और नवविवाहित बेटी सुरभि आनंद मौजूद थीं.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं बाहुबली आनंद मोहन की होने वाली बहू आयुषी, जानिए कैसे हुआ चेतन आनंद का इनसे रिश्ता?

बता दें कि पिछले कई साल से आनंद मोहन IAS अधिकारी जी कृष्णैया हत्याकांड में सजायाफ्ता हैं. इसकी वजह से आनंद मोहन अपने बच्चों के बर्थडे के मौके पर शायद ही कभी मौजूद रहे हों, लेकिन इस बार बड़े बेटे और राजद विधायक चेतन आनंद की शादी के लिए पैरोल पर बाहर आए.

दो महीने पहले बेटी की शादी में शामिल हुए थे आनंद मोहन

दो महीने पहले अपनी बेटी की शादी के लिए आनंद मोहन 15 दिन के पैरोल पर बाहर आए थे. इसी साल 15 फरवरी को आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी शाही अंदाज में धूमधाम से हुई थी, जिसमें बिहार के दिग्गज नेताओं समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग शामिल होने पहुंचे थे.आनंद मोहन की बेटी की शादी में तकरीबन 20 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement