Advertisement

पटनाः बाढ़ से बरबीघा जा रही बस हादसे का शिकार, 15 से अधिक यात्री घायल

पटना जिले में बाढ़ से गोपालबाद होते हुए बरबीघा जा रही बस भदौर बाजार के पास हादसे का शिकाह हो गई. इस दुर्घटना में 15 से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे. इस मामले में एक यात्री ने बस संचालक के खिलाफ शिकायत की है.

बाढ़ में बस दुर्घटना बाढ़ में बस दुर्घटना
aajtak.in
  • पटना,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

बिहार के बाढ़ से गोपालबाद होते हुए बरबीघा जा रही बस भदौर बाजार के पास हादसे का शिकाह हो गई. बस में सवार यात्रियों की संख्या 30 से 35 बताई जा रही है. इसमें करीब 10 बच्चे थे. बस दुर्घटना में 15 से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है. 

घायल यात्री ने बस संचालक के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया. साथ ही घायलों को निजी अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया. इसमें एक घायल यात्री ने बस संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. 

Advertisement

ड्राइवर नहीं कंडक्टर चला रहा था बस

उसका कहना है कि यह दुर्घटना बस संचालक की लापरवाही की वजह से हुई है. आशंका यह भी जताई जा रही है कि बस को ड्राइवर नहीं कंडक्टर चला रहा था. इसके कारण यह दुर्घटना हुई है. 

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी

घायल यात्री ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी. इसकी वजह से भदौर बाजार के पास पोखर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इसके बाद बस चालक और उसके साथी फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

(रिपोर्ट- रवि शंकर शर्मा)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement