Advertisement

पटना: कांग्रेस विधायक दल की बैठक में जमकर मारपीट, नेता बनने के लिए हुई भिड़ंत

बिहार विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद राज्य में नई सरकार बनाने की कवायद चल रही है. लेकिन इस बीच कांग्रेस के विधायकों की बैठक में जमकर मारपीट हुई . कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा उस समय हो गया जब विधायक विजय शंकर दुबे को चोर कह दिया गया.

बिहार के कांग्रेस मुख्यालय में दो गुटों में हाथापाई (सांकेतिक-पीटीआई) बिहार के कांग्रेस मुख्यालय में दो गुटों में हाथापाई (सांकेतिक-पीटीआई)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 13 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST
  • कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की आज बैठक बुलाई गई
  • विधायक दल के नेता को लेकर दो गुटों में हुई गाली-गलौज
  • बिहार चुनाव में कांग्रेस का खराब प्रदर्शन, 70 में से 19 पर ही जीत

बिहार विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद राज्य में नई सरकार बनाने की कवायद चल रही है. लेकिन इस बीच बिहार कांग्रेस में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में शुक्रवार को जमकर बवाल मचा और हाथापाई भी हुई. बैठक के बीच हंगामा उस समय हो गया जब विधायक विजय शंकर दुबे को चोर कह दिया गया.

चुनाव में हार के बाद राजधानी पटना में कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में आज शुक्रवार को कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई गई थी. लेकिन बैठत के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर बवाल मच गया और गाली-गलौज के साथ-साथ हाथापाई भी हुई.

Advertisement

दरअसल, विधायक दल की बैठक में महाराजगंज से कांग्रेस विधायक विजय शंकर दुबे और विक्रम से विधायक सिद्धार्थ के बीच में कांग्रेस विधायक दल के नेता बनने को लेकर झगड़ा हो गया.

बताया जा रहा है बैठक के दौरान सिद्धार्थ के समर्थकों की तरफ से विजय शंकर दुबे को चोर कह कर बुलाया गया जिससे नाराज होकर दोनों पक्षों की तरफ से जमकर बवाल मचाया गया और हाथापाई हुई.

जिस समय कांग्रेस विधायक दल की बैठक चल रही थी, उस वक्त छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे भी बैठक में मौजूद थे.

देखें: आजतक LIVE TV

बिहार में कांग्रेस को इस बार चुनाव में ज्यादा कामयाबी नहीं मिली है. महागठबंधन के तहत कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा लेकिन महज 19 सीटें ही जीत सकी जबकि पिछले चुनाव में 2015 में 27 सीटें जीती थी. जबकि वामपंथी दलों ने 29 सीटों पर लड़कर 16 सीटों पर जीत दर्ज की है. इस तरह से लेफ्ट का स्ट्राइक रेट कांग्रेस से काफी बेहतर रहा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement