Advertisement

पटनाः गुलबी घाट पर PPE किट में मिलीं लाशें, सूचना मिलने के बाद भी प्रशासन ने नहीं हटाया

जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पटना सिटी के गुलबी घाट पर कोरोना पीड़ितों के शव जलाए जाते हैं, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि क्या ये लाशें यहीं बहाई गई या कहीं से बहकर आई हैं.

पटना के गुलबी घाट में तैरती मिली कई लाशें (फोटो-आजतक) पटना के गुलबी घाट में तैरती मिली कई लाशें (फोटो-आजतक)
उत्कर्ष कुमार सिंह
  • पटना ,
  • 13 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST
  • गुलबी घाट पर लाशों को कुत्ते-कौवे नोचते रहे
  • जिला प्रशासन को दी गई सूचना, नहीं हटाया शव
  • लावारिस लाशों का विधिपूर्वक संस्कार करेंगेः DM

पिछले कुछ दिनों से नदी के किनारे शवों के मिलने का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश के गाजीपुर और बिहार के बक्सर में गंगा में उतराते मिले शवों के बाद से कई अन्य जगहों पर भी नदी में शव मिले हैं. अब बिहार की राजधानी पटना के गुलबी घाट पर उतराती लाशें मिली हैं.

गुलाबी घाट पर नदी में मिली लाशों को कुत्ते और कौवे नोच रहे हैं. प्रशासन को इसकी जानकारी घंटों पहले मिलने के बावजूद अभी तक इन लाशों को नहीं हटाया जा सका.

Advertisement

पटना में गुलबी घाट पर PPE किट समेत दो लाशें मिली हैं. जिला प्रशासन को सूचना मिलने के घंटों बाद अभी तक ये लाशें नदी से नहीं हटाई गई जा सकी थीं.

पटना के गुलबी घाट में मिली कई लाशें (फोटो-आजतक)

दूसरी ओर, बिहार में नदी में लाशों के मिलने के मामले में पटना हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है और सरकार ने इस मामले में क्या कार्रवाई की है, इस पर जवाब देने को कहा है. इस बीच गुलबी घाट पर गंगा नदी में कुछ लाशें मिलने की तस्वीरें सामने आई हैं.

इसे भी क्लिक करें --- अगले हफ्ते से भारत में मिलेगी Sputnik V वैक्सीन, जुलाई से देश में ही शुरू होगा उत्पादन

इस मामले में जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि हमें इस बारे में सूचना मिली है. लावारिस लाशों का विधिपूर्वक अंतिम संस्कार किया जाएगा. हम नजर रख रहे हैं कि गंगा नदी में शव नहीं फेंके, कम से कम पटना में न फेंके. उन्होंने कहा कि पटना सिटी के गुलबी घाट पर कोरोना पीड़ितों के शव जलाए जाते हैं, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि क्या ये लाशें यहीं बहाई गई या कहीं से बहकर आई हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement