Advertisement

पटना में DM ने छठ तैयारियों का लिया जायजा, जारी किए दिशा-निर्देश

पटना के जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने पटना नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारियों को प्रतिदिन घाटों का निरीक्षण करने के अलावा वहां की तस्वीरें WhatsApp के जरिए उन्हें मुहैया कराने का आदेश भी दिया है.

छठ पूजा के लिए घटा निर्माण कार्य का जायजा लेते पटना के जिलाधिकारी छठ पूजा के लिए घटा निर्माण कार्य का जायजा लेते पटना के जिलाधिकारी
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 10 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

पटना के जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने मंगलवार को छठ पूजा की तैयारियों को लेकर जिले के कई घाटों का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने पटना के सभी घाटों को दुरुस्त करने के लिए बनाई गई सभी 21 टीमों को काम में तेजी लाने का निर्देश भी जारी किया.

2012 में छठ पूजा के दौरान जिस तरह भयंकर हादसा हुआ था और कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, उसे देखते हुए जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने निर्देश जारी किए हैं कि पटना नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी प्रतिदिन सभी घाटों का निरीक्षण करेंगे.

Advertisement

काम में कमी तो होगी सख्त कार्रवाई

जिलाधिकारी संजय अग्रवाल ने निर्देश भी जारी किया है कि जो अधिकारी अपने कार्य में रुचि नहीं लेंगे, ऐसे अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कर्मियों से दीपावली से 1 दिन पहले ही घाटों को साफ-सुथरा कर रखरखाव का कार्य पूरा कर लेने के लिए कहा है.

WhatsApp पर भेजें काम की तस्वीर

संजय अग्रवाल ने पटना नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारियों को प्रतिदिन घाटों का निरीक्षण करने के अलावा वहां की तस्वीरें WhatsApp के जरिए उन्हें मुहैया कराने का आदेश भी दिया है, ताकि जिलाधिकारी यह जान सकें कि घाटों को दुरुस्त करने का काम किस रफ्तार से चल रहा है.

छठ पूजा पर होने वाली भारी भीड़ के दौरान कोई अप्रिय घटना न घटे, इसको लेकर संजय अग्रवाल ने खास जोर दिया है और कहा है कि घाटों पर चेंजिंग रूम, वॉच टावर और मजबूत बैरिकेडिंग कराई जाए.

Advertisement

हर घाट पर हो पार्किंग की समुचित व्यवस्था

घाटों पर पार्किंग की व्यवस्था को लेकर भी जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश जारी किए हैं और छठ पूजा के लिए बनाए जा रहे  हर एक घाट पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का आदेश दिया है. संजय अग्रवाल ने कहा है कि इस बार उनकी कोशिश होगी कि सभी घाटों पर छठ व्रतियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा का सामना ना करना पड़े.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement