
बिहार की राजधानी पटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्टेज पर डांस कर रहे लोग जमकर फायरिंग करते दिखे. इस दौरान महिला ने भी पिस्टल से फायर किया. ये वीडियो पटना के लालजी टोला का बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें जानकारी नहीं है, इनपुट मिलने पर जांच करेंगे.
ये वीडियो 12 दिसंबर की देर रात का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आयोजन एक नेता के बेटे की शादी के दौरान का है. इस वीडियो को एक युवक ने 16 दिसंबर को फेसबुक पर अपलोड किया था, जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया.
यहां देखें Video
इस समारोह के दो वीडियो सामने आए हैं. पहले वीडियो में स्टेज पर लोग डांस करते नजर आ रहे हैं. डांस कर रहे लोगों में एक शख्स भोजपुरी गायक बताया जा रहा है. इस दौरान स्टेज पर डांस कर रहे लोगों के बीच एक व्यक्ति राइफल लेकर फायरिंग करने लगता है.
दुल्हन की तरह सजी महिला ने चलाई गोली
इस समारोह के दूसरे वीडियो में एक महिला दुल्हन की तरह सजकर आती है और पिस्टल लेकर हवा में फायरिंग करने लगती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज के नीचे काफी लोग मौजूद हैं.
इस मामले में गांधी मैदान के थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि हमें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. हमें आज इस खबर की जानकारी मिली है. इनपुट मिलने पर हम लोग जांच करेंगे.
(रिपोर्टः अनिकेत कुमार)