Advertisement

पटना में सरस मेला की पार्किंग में खड़ी कार में लगी आग, ऊंची लपटें देख मच गया हड़कंप

बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों सरस मेला चल रहा है. इस मेले का आयोजन गांधी मैदान में किया गया है. बताया जा रहा है कि मेले की पार्किंग में खड़ी कार धू-धूकर जलने लगी. देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं. घटना की खबर तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया. आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है.

पटना में मेले की पार्किंग में खड़ी कार में लगी आग. पटना में मेले की पार्किंग में खड़ी कार में लगी आग.
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 25 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

बिहार के पटना में आज सरस मेले के दौरान पार्किंग में खड़ी कार में आग लग गई. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आग लगने के बाद देखते ही देखते कार धू-धूकर जल गई. आनन-फानन में सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

जानकारी के अनुसार, पटना के गांधी मैदान में इन दिनों सरस मेला चल रहा है. यहां मेले की पार्किंग में खड़ी कार में आग लग गई. देखते ही देखते कार धू-धूकर जलने लगी. आग की लपटें देख मेले में हड़कंप मच गया. लोगों ने आग लगने की घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी.

Advertisement

यहां देखें वीडियो

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है. इस घटना में किसी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि जिस गाड़ी में आग लगी, वह अभिषेक कुमार नाम के व्यक्ति की है. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.

बीते दिनों चिमनी ब्लास्ट से हो गया था बड़ा हादसा

बता दें कि बीते दिनों बिहार के रक्सौल में चिमनी ब्लास्ट से आग लग गई थी, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 12 लोग घायल हो गए थे. करीब 20 लोग लापता भी थे. सूचना के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और दबे मजदूरों को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था. ब्लास्ट के बाद मलबे में कई मजदूर दब गए थे.

Advertisement

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस की टीम और एंबुलेंस की करीब दस गाड़ियां मौके पर पहुंचीं थीं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही मलबे में दबे मजदूरों को निकाला गया. हादसे के वक्त मौके पर 50 लोग मौजूद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement