Advertisement

बाहुबली आनंद मोहन ने जेल से निकलते ही छोटे बेटे का मनाया जन्मदिन, 3 मई को बड़े बेटे की शादी

बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन (Bahubali Anand Mohan) ने जेल से पैरोल पर आने के बाद अपने छोटे बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान उनकी फैमिली के सभी लोग शामिल थे. आनंद मोहन के बड़े बेटे की शादी होने वाली है, इस शादी में भी वे शामिल होंगे.

पूर्व सांसद आनंद मोहन ने मनाया छोटे बेटे का जन्मदिन. पूर्व सांसद आनंद मोहन ने मनाया छोटे बेटे का जन्मदिन.
अनिकेत कुमार
  • पटना,
  • 20 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

पूर्व सांसद बाहुबली आनंद मोहन (Farmer MP Anand Mohan) अपने बेटे चेतन आनंद की शादी के लिए एक बार फिर पैरोल पर जेल से बाहर निकले हैं. बाहर निकलने के बाद आनंद मोहन ने बड़े बेटे की शादी से पहले पटना में छोटे बेटे अंशुमन का जन्मदिन मनाया. बीते बुधवार को बर्थडे सेलिब्रेशन हुआ. 

इस मौके पर आनंद मोहन का पूरा परिवार पटना में मौजूद था. इस मौके पर आनंद मोहन, उनकी पत्नी लवली आनंद, बेटे चेतन आनंद और नवविवाहित बेटी सुरभि आनंद मौजूद थीं. इस दौरान बाहुबली आनंद मोहन के चेहरे पर खुशी झलक रही थी.

Advertisement

बड़े बेटे और राजद विधायक चेतन आनंद की शादी के मिली है पैरोल

बता दें कि पिछले कई साल से आनंद मोहन IAS अधिकारी जी कृष्णैया हत्याकांड में सजायाफ्ता हैं. इसकी वजह से आनंद मोहन अपने बच्चों के बर्थडे के मौके पर शायद ही कभी मौजूद रहे हों, लेकिन इस बार बड़े बेटे और राजद विधायक चेतन आनंद की शादी के लिए पैरोल पर बाहर आए. 

ये मौका आनंद मोहन के लिए दोहरी खुशी का था. इस दौरान आनंद मोहन को जहां एक बेटे के शादी में शामिल होना, वहीं दूसरे बेटे का जन्मदिन भी मनाने का मौका मिला.

दो महीने पहले बेटी की शादी में शामिल हुए थे आनंद मोहन

दो महीने पहले भी अपनी बेटी की शादी के लिए आनंद मोहन 15 दिन के पैरोल पर बाहर आए थे. इसी साल 15 फरवरी को आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी शाही अंदाज में धूमधाम से हुई थी, जिसमें बिहार के दिग्गज नेताओं समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग शामिल होने पहुंचे थे.

Advertisement

आनंद मोहन की बेटी की शादी में तकरीबन 20 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. अब आनंद मोहन के बड़े बेटे चेतन आनंद की शादी 3 मई को देहरादून में होने वाली है. इससे पहले 24 अप्रैल को पटना में सगाई होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement