Advertisement

चलती बाइक और दोनों हाथ में पिस्टल... स्टंटबाजी करने वाली लड़की अरेस्ट, बोली- ऐसी गलती आप न करें

बिहार के पटना स्थित मरीन ड्राइव पर स्टंट करते बाइक सवारों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें बाइक के पीछे बैठी लड़की को हाथ में हथियार लहराते देखा गया. पुलिस ने आरोपी लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. लड़की ने बताया कि अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए उसने ये सब किया था.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो.
aajtak.in
  • पटना,
  • 24 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

बिहार की राजधानी पटना में गंगा पथ वे (मरीन ड्राइव) आये दिन चर्चा का केंद्र बना रहता है. यहां लड़के-लड़कियां अक्सर बाइक और कारों में हथियारों के साथ स्टंट करते दिख जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें बाइक के पीछे बैठी लड़की को हाथ में हथियार लहराते देखा गया. पुलिस ने अब उस लड़की को अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement

दरअसल, लड़की का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस तक जा पहुंचा. पटना पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए लड़की को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि लड़की का जन्मदिन था. उसे अपना जन्मदिन यादगार बनाना था. इसलिए उसके साथी विशाल ने उसे दो बंदूक लाकर दी. लड़की फिर बाइक पर अपने साथी के साथ बैठ गई. साथी बाइक चलाता रहा और लड़की पीछे खड़े होकर दोनों हाथों में बंदूक लिए उन्हें लहराती रही.

लड़की ने फिर उस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर लिया. जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन अभी उसके साथी विशाल की तलाश जारी है. वह फरार चल रहा है.

पटना सिटी एसपी नुरुल हक ने बताया कि जल्द ही लड़की के साथी विशाल को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उधर, पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद लड़की लोगों से अपील कर रही है वे उसकी तरह गलती न करें. इस तरह के वीडियो न बनाएं.

Advertisement

(पटना से सुजीत गुप्ता की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement