Advertisement

बैंक और फाइनेंस कंपनी के वसूली एजेंट लोन नहीं चुकाने पर गाड़ी जब्त नहीं कर सकते: पटना हाई कोर्ट

पटना हाई कोर्ट ने बैंक और फाइनेंस कंपनियों के वसूली एजेंटों को लेकर बड़ा फैसला दिया है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि अगर कोई लोन नहीं चुका पाता है तो वसूली एजेंट उसकी गाड़ी को जब्त नहीं कर सकते हैं.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 25 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

पटना हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसला देते हुए कहा है कि अगर कोई व्यक्ति गाड़ी खरीदने के लिए फाइनेंस कंपनी से लोन लेता है और लोन की किस्त समय पर चुकाने में असमर्थ होता है तो फाइनेंस कंपनी का वसूली एजेंटों के जरिए गाड़ी को जब्त करना गैरकानूनी है. 

हाई कोर्ट ने कहा है कि बहुत सारे मामलों में देखा गया है कि अगर कोई व्यक्ति फाइनेंस कंपनी से लोन पर गाड़ी लेता है और वह उसकी किस्त समय पर नहीं चुका पाता है तो फाइनेंस कंपनी के दबंग जबरन उस व्यक्ति से उसकी गाड़ी को जब्त कर लेते हैं जो कि गलत है और इसीलिए कोर्ट ने अब फाइनेंस कंपनी और बैंकों पर जुर्माना लगाया है. 

Advertisement

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि अगर किसी बैंक या फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट लोन की ईएमआई नहीं चुकाने की स्थिति में जबरन किसी व्यक्ति से गाड़ी जब्त करते हैं तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए और कार्रवाई होनी चाहिए. 

... तो वसूली एजेंटों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर  

जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद की सिंगल बेंच ने इसी मामले से जुड़ी कई याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया कि बैंक और फाइनेंस कंपनियों के द्वारा लोन नहीं चुका पाने की स्थिति में उनके रिकवरी एजेंट अब जबरन गाड़ी को जब्त नहीं कर पाएंगे और ऐसे रिकवरी एजेंटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद जिला में पुलिस अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे ऐसे दबंग वसूली एजेंटों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.  

19 मई को कोर्ट ने सुनाया फैसला 

Advertisement

पटना हाई कोर्ट का यह पहला पूर्ण फैसला 19 मई को आया है. अपने फैसले में कोर्ट ने कहा है कि वसूली एजेंटों के द्वारा जबरन गाड़ी जब्त करना संविधान की जीवन और आजीविका के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement