Advertisement

पटना: होटल की लिफ्ट में डेढ़ घंटे फंसे रहे 8 लोग, एक महिला बेहोश

होटल की लिफ्ट में 4 महिलाएं, 2 बच्चे और 2 बुजुर्ग समेत 8 लोग सवार थे. ग्राउंड फ्लोर के पास पहुंचते ही अचानक लाइट जाने की वजह से लिफ्ट रुक गई. अंधेरा होने के साथ ही लिफ्ट का पंखा भी बंद हो गया जिससे लिफ्ट में फंसे लोगों को घबराहट होने लगी. इस दौरान एक महिला बेहोश भी हो गई.

लिफ्ट में फंसे लोग (फोटो- सुजीत झा) लिफ्ट में फंसे लोग (फोटो- सुजीत झा)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 16 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

  • अचानक लाइट जाने की वजह से रुकी लिफ्ट
  • अंधेरे और गर्मी से परेशान लोग, एक महिला बेहोश

पटना के एक होटल की लिफ्ट में 8 लोगों के काफी देर तक फंसे रहने से उनकी घबराहट बढ़ गई. करीब डेढ़ घंटे फंसे रहने के बाद जब उन्हें लिफ्ट से बाहर निकाला गया तो लोगों की जान में जान आई. लिफ्ट में फंसने के दौरान एक महिला की तबीयत भी बिगड़ी और वह बेहोश हो गई.

Advertisement

दरअसल, हादसा रविवार देर रात उस समय का है, जब बेली रोड स्थित कृष होटल में छठी समारोह मनाने के बाद लोग घर लौट रहे थे. होटल की लिफ्ट में 4 महिलाएं, 2 बच्चे और 2 बुजुर्ग समेत 8 लोग सवार थे. ग्राउंड फ्लोर के पास पहुंचते ही अचानक लाइट जाने की वजह से लिफ्ट रुक गई.

अंधेरा होने के साथ ही लिफ्ट का पंखा भी बंद हो गया जिससे लिफ्ट में फंसे लोगों को घबराहट होने लगी. इस दौरान एक महिला बेहोश भी हुई. अंधेरे और गर्मी से परेशान लिफ्ट में फंसे लोग चीखने चिल्लाने लगे लेकिन होटल में किसी को उनकी चीख-पुकार सुनाई नहीं दी. इसके बाद लोगों ने फोन करके अपने परिजनों को सूचित किया तब जाकर लोगों को निकालने की कोशिश शुरू हुई.

जब लोगों को निकालने के लिए लिफ्ट के शीशे तोड़ने की बात हुई तो होटल प्रबंधन ने इससे इनकार कर दिया. इस दौरान लिफ्ट में फंसे लोगों की हालत लगातार खराब हो रही थी. बाद में परिजनों ने पुलिस को कॉल किया. एयरपोर्ट थाने की पुलिस के हस्तक्षेप के बाद लिफ्ट के पिछले हिस्से का शीशा तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement