Advertisement

पटनाः IGIMS में सफाईकर्मी और एंबुलेंस ड्राइवर को सबसे पहले लगेगी कोरोना वैक्सीन

कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए 16 जनवरी से वैक्सीन लगनी शुरू होगी. इसके तहत बिहार की राजधानी पटना स्थित इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में सबसे पहले सफाईकर्मी रामबाबू जी और एंबुलेंस के ड्राइवर अमित कुमार को कोरोना की वैक्सीन लगेगी.

नीली कमीज में रामबाबू जी और ब्राउन जैकेट में अमित कुमार नीली कमीज में रामबाबू जी और ब्राउन जैकेट में अमित कुमार
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 15 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST
  • बिहार में पहली वैक्सीन सफाईकर्मी को लगेगी
  • दूसरी वैक्सीन एंबुलेंस ड्राइवर को लगाई जानी है
  • देश में 16 जनवरी से वैक्सीन लगनी शुरू होगी

कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए 16 जनवरी से वैक्सीन लगनी शुरू होगी. इसके तहत बिहार की राजधानी पटना स्थित इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेज (IGIMS) में सबसे पहले सफाईकर्मी रामबाबू जी और एंबुलेंस के ड्राइवर अमित कुमार को कोरोना की वैक्सीन लगेगी.

बिहार में रामबाबू जी वो शख्स होंगे जिन्हें 16 जनवरी से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान के तहत राज्य में सबसे पहले वैक्सीन की डोज दी जाएगी. इसके बाद एंबुलेंस चलाने वाले अमित कुमार को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी. 

Advertisement

इसमें वैक्सीन रोलआउट, फिजिकल स्पेसिफिकेशन, खुराक, कोल्ड चेन स्टोरेज की आवश्यकताओं, मतभेद और हल्की AEFIs (वैक्सीनेशन के बाद प्रतिकूल असर) के बारे में जानकारी उपलब्ध है. क्या करें और क्या न करें वाले दस्तावेज को सभी प्रोग्राम मैनेजर, कोल्ड चेन हैंडलर और वैक्सीनेटर के पास भेजा गया है.

किसे नहीं लगेगी वैक्सीन 

स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देश में बताया गया है कि वैक्सीनेशन की अनुमति केवल 18 साल से अधिक आयु के लोगों को दी गई है. गर्भवती महिलाओं और जो अपनी गर्भावस्था को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं और स्तनपान कराने वाली माताओं को यह वैक्सीन नहीं दी जाएगी. 

देखें: आजतक LIVE TV

निर्देश के मुताबिक कोरोना वैक्सीन केवल 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र वाले लोगों के लिए है. वैक्सीन की जिम्मेदारी संभाल रहे लोगों को 14 दिनों के अंतराल से अलग किया जाना चाहिए. दूसरी खुराक उसी को दी जानी चाहिए जिसने पहली डोज ली हो. वैक्सीन के इंटरचेंजिंग की अनुमति नहीं है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement