Advertisement

'अभियो है, बोलो तो निकालें पिस्टल...' अस्पताल कांड पर हुआ सवाल तो JDU विधायक ने पत्रकारों को दी गाली

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधायक गोपाल मंडल ने पार्टी ऑफिस में पत्रकारों को धमकी देने के अंदाज में पिस्टल निकालने की बात कही. विधायक ने पत्रकारों से अभद्रता करते हुए गालियां दीं. दरअसल, पत्रकारों ने अस्पताल में पिस्टल लहराने के मामले में विधायक से सवाल पूछा था. बस, इसी बात से विधायक दबंगई दिखाने लगे.

JDU विधायक गोपाल मंडल ने पत्रकारों को दी गाली. JDU विधायक गोपाल मंडल ने पत्रकारों को दी गाली.
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 06 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

Bihar News: बिहार में जेडीयू विधायक गोपाल मंडल की दबंगई सामने आई है. उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने पत्रकारों के साथ गाली गलौज कर दी. पत्रकारों ने सिर्फ इतना पूछा था कि विधायक जी आप पिस्टल लहराते हुए अस्पताल में क्यों गए थे? इसी सवाल पर विधायक उखड़ गए और गालियां देने लगे.

आज पटना में जनता दल यूनाइटेड ऑफिस पहुंचे थे. इस दौरान वहां मौजूद पत्रकारों ने गोपाल मंडल से पिस्टल लहराने के मामले को लेकर सवाल कर दिया. पत्रकारों ने सवाल पूछा तो गोपाल मंडल ने पत्रकारों के साथ बदसलूकी की. विधायक से पत्रकारों ने पूछा कि- पिस्टल लेकर आप अस्पताल में घूम रहे थे?

Advertisement

इस सवाल के जवाब में विधायक कहने लगे- 'हां, हम अभियो (अभी भी) रखे हैं, दिखाएं क्या. क्या कहना चाहते हो... रखते हैं पिस्टल. इस पर सवाल हुआ कि अस्पताल जैसी जगह पर पिस्टल ले जाने की क्या जरूरत थी? विधायक क्या पिस्टल हाथ में लेकर लहराएंगे? इस पर विधायक गोपाल मंडल तमतमा गए और बोले- हां, हां... हम लहराएंगे.... तुम लोग हमारा बाप हो क्या.. भाग...$$$$'... जिस समय जेडीयू दफ्तर के गेट पर यह सब चल रहा था, उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दफ्तर के अंदर मौजूद थे.

यहां देखें वीडियो...

दरअसल, दो दिन पहले गोपाल मंडल का एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह भागलपुर के अस्पताल में हाथ में पिस्टल लहराते हुए दिखे थे. इस मामले को लेकर BJP नेता अजय आलोक ने नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ये नया बिहार है, जहां विधायक पत्रकारों को गालियां देता है.

Advertisement

हाथ में पिस्टल लेकर अस्पताल में पहुंचे थे विधायक

बता दें कि बीते दिनों गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल मायागंज के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय में पिस्टल लेकर पहुंचे थे. उनके साथ सुरक्षा गार्ड भी थे. विधायक के हाथ में रिवॉल्वर देख लोग डरे सहमे नजर आए थे. इसके बाद वह वहां से अपने सुरक्षा गार्ड के साथ हाथ में पिस्टल लेकर वापस निकल गए.

यह भी पढ़ेंः विवादित बयान पर JDU से सस्पेंड हुए MLA गोपाल मंडल और MLC राणा गंगेश्वर

अस्पताल में पिस्टल लहराने की बात फैली तो कैमरे पर तो उन्होंने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार किया था. उन्होंने फोन पर आजतक से कहा था कि उनके बहुत सारे राजनीतिक दुश्मन हैं, इसीलिए हथियार रखा है. हथियार का लाइसेंस है. पहले बदमाशों से खतरा था, अब नेताओं से खतरा है. जब से एमपी बनने की तैयारी में जुटे हैं, तब से कई राजनीतिक लोग उनके दुश्मन बने हुए हैं.

नीतीश के मंत्री अशोक चौधरी ने की विधायक के व्यवहार की निंदा

वहीं इस मामले में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि हम लोग गोली बंदूक वाले नहीं हैं. हम गांधी जी के रास्ते पर चलने वाले लोग हैं. मैं निंदा करता हूं इस तरह का आचरण करने वाले लोगों की. उन्होंने गलत किया है. जेडीयू पार्टी में इस प्रकार की भाषा बोलने वाले लोग नहीं हैं.

Advertisement

ट्रेन में अंडरवियर पहनकर घूमने को लेकर यात्री से उलझ गए थे गोपाल मंडल!
 
सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के विधायक गोपाल मंडल कोई पहली बार विवाद में नहीं घिरे हैं. इससे पहले पटना से दिल्ली जाते समय विधायक की हरकत पर हंगामा हो गया था. पटना-दिल्ली तेजस ट्रेन से यात्रा के दौरान गोपाल मंडल पर आरोप लगा था कि वे अंडरवियर में ट्रेन की बोगी में घूम रहे थे. जब सहयात्री ने इस बात पर आपत्ति जताई तो उसके साथ गाली-गलौज की और गोली मारने की धमकी दी थी.

सहयात्री प्रह्लाद पासवान ने आरोप लगाया था कि विधायक अंडरवियर में ट्रेन में घूम रहे थे, जिसका उन्होंने विरोध किया था. उन्हें नहीं पता था कि ये विधायक हैं. विरोध के बाद गोपाल मंडल गुस्से से आग-बबूला हो गए और गालियां देते हुए मारपीट पर उतारू हो गए थे. सहयात्री प्रह्लाद ने ये भी आरोप लगाया था कि विधायक ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी थी. उन्होंने आरपीएफ से शिकायत की थी. शिकायत के बाद उनका कोच बदल दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement