Advertisement

'कभी ट्रेन में अंडरवियर, कभी अस्पताल में पिस्टल...', बवाली है JDU विधायक गोपाल मंडल का इतिहास

अपने बिहेवियर से सुर्खियों में रहने वाले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल इस बार दबंगई को लेकर चर्चा में हैं. पत्रकारों के सवाल, 'अस्पताल जैसी जगह पर पिस्टल ले जाने की क्या जरूरत थी? विधायक क्या पिस्टल हाथ में लेकर लहराएंगे?'  इस सवाल ने मानो विधायक के सम्मान पर कुठाराघात कर दिया.

JDU विधायक गोपाल मंडल ने पत्रकारों को दी गाली. JDU विधायक गोपाल मंडल ने पत्रकारों को दी गाली.
aajtak.in
  • पटना ,
  • 06 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

अपने बिहेवियर से सुर्खियों में रहने वाले जेडीयू विधायक गोपाल मंडल इस बार दबंगई को लेकर चर्चा में हैं. वो पटना में जनता दल यूनाइटेड ऑफिस पहुंचे थे. यहां पत्रकारों के सवाल, 'विधायक जी आप पिस्टल लहराते हुए अस्पताल में क्यों गए थे?' इस पर विधायक का पारा कुछ इस कदर हाई हुआ कि वो आपा खो बैठे और गालियां देनी शुरू कर दी.

Advertisement

विधायक गोपाल मंडल कहने लगे- 'हां, हम अभियो (अभी भी) रखे हैं, दिखाएं क्या. क्या कहना चाहते हो... रखते हैं पिस्टल. इसके बाद सवाल हुआ, 'अस्पताल जैसी जगह पर पिस्टल ले जाने की क्या जरूरत थी? विधायक क्या पिस्टल हाथ में लेकर लहराएंगे?' 

'हां, हां... हम लहराएंगे.... तुम लोग हमारा बाप हो क्या'

इस सवाल ने मानो विधायक के सम्मान पर कुठाराघात कर दिया. तमतमाते हुए विधायक ने कहा- 'हां, हां... हम लहराएंगे.... तुम लोग हमारा बाप हो क्या.. भाग...$$$$''. हैरानी वाली बात तो ये है कि जिस समय जेडीयू दफ्तर के गेट पर विधायक अपनी दबंगई के सबूत दे रहे थे, उस समय सूबे के मुखिया नीतीश कुमार दफ्तर के अंदर मौजूद थे.

हाथ में पिस्टल, सुरक्षा गार्ड और अस्पताल में विधायक

दरअसल, बीते दिनों गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल मायागंज के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय में पिस्टल लेकर पहुंचे थे. उनके साथ सुरक्षा गार्ड भी थे. विधायक के हाथ में रिवॉल्वर देख लोग डरे सहमे नजर आए थे. इसके बाद वो वहां से अपने सुरक्षा गार्ड के साथ हाथ में पिस्टल लेकर वापस निकल गए.

Advertisement

साल 2021, सितंबर में ट्रेन में हुई ये घटना

विधायक गोपाल मंडल का ये रूप पहली बार देखने को नहीं मिला है. इससे पहले साल 2021 के सितंबर महीने में भी उन्होंने अपनी दबंगई दिखाई थी. तब वो तेजस ट्रेन से पटना से दिल्ली जा रहे थे. सफर के दौरान उन्होंने ऐसी हरकत कर दी कि हंगामा मच गया. ट्रेन में यात्रियों ने आपत्ति जताई तो विधायक का पारा हाई हो गया. तब आरोप लगा था कि एमएलए साहब मारपीट पर उतारू हो गए और गोली मारने की धमकी दे डाली.

अंडरवियर में ट्रेन में घूम रहे थे विधायक

दरअसल, आरोप था कि विधायक अंडरवियर में ट्रेन की बोगी में घूम रहे थे. मना करने पर सहयात्री के साथ गाली-गलौज की. इतना ही नहीं गोली मारने की धमकी दे डाली. सहयात्री प्रह्लाद पासवान ने आरोप लगाया था कि विधायक अंडरवियर में ट्रेन में घूम रहे थे, जिसका उन्होंने विरोध किया. उन्हें नहीं पता था कि ये विधायक हैं.

विरोध के बाद गोपाल गुस्से से आग-बबूला हो गए. सहयात्री को मां-बहन की गालियां देते हुए मारपीट पर उतारू हो गए. इतना ही नहीं गोली मारने की धमकी दी. इस मामले में पीड़ित ने आरपीएफ से शिकायत भी की. शिकायत के बाद उनका कोच बदला गया. 

Advertisement

'इसलिए वो पूरे कपड़ों में वॉशरूम नहीं जा पाते'

विधायक के एक मित्र ने इस मामले में बताया था कि विधायक डायबिटीज के मरीज हैं. डायबिटीज बढ़ जाने पर वो अर्जेंट बेसिस पर दिल्ली जा रहे थे. विधायक का वजन भी ज्यादा है, इसलिए वो पूरे कपड़ों में वॉशरूम नहीं जा पाते. वो लुंगी-गमछे में वॉशरूम जाते हैं. इसी कड़ी में वो ट्रेन में चढ़ते ही हड़बड़ी में अंडरवियर में ही चले गए थे. इस पर एक यात्री ने बदतमीजी से बात की. विधायक ने उस समय कुछ नहीं कहा. मगर, आकर उससे बात की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement