Advertisement

पटना में ग्रेजुएट चायवाली के बाद अब खुला महागठबंधन टी स्टाल, लालू-नीतीश का लगाया पोस्टर

बिहार के पटना में ग्रेजुएट चायवाली के बाद अब महागठबंधन टी स्टाल खुला है. इस टी स्टाल को खोलने वाले रोशन कुमार यादव का कहना है कि उन्होंने मन्नत मांगी थी कि आरजेडी सरकार बने. जब सरकार बन गई तो उन्होंने यह रोजगार शुरू कर दिया. इससे पहले तक वह बेरोजगार थे.

पटना में खुला टी स्टॉल. पटना में खुला टी स्टॉल.
सुजीत कुमार
  • पटना,
  • 28 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में चाय के स्टाल लगाना एक ट्रेंड हो गया है. ग्रेजुएट चाय वाली और आत्मनिर्भर चाय वाली के बाद पटना में अब महागठबंधन चायवाला के नाम से स्टाल खोल दिया गया है. यह स्टाल पटना के चिड़ियाघर के पास बेली रोड पर खुला है. 

इस टी स्टॉल पर 10 रुपए में चाय मिलती है. महागठबंधन टी स्टॉल शुरू करने वाले रोशन कुमार यादव आरजेडी के फैन हैं. रोशन के अनुसार, उन्होंने मन्नत मांगी थी कि जब आरजेडी की सरकार आएगी तो वह रोजगार शुरू करेंगे. इसी कड़ी में उन्होंने महागठबंधन टी स्टॉल की शुरूआत की है और अब सड़क किनारे चाय बेच रहे हैं. 

Advertisement

महागठबंधन टी स्टाल शुरू करने वाले रोशन कुमार यादव का कहना है कि पहले वह बेरोजगार थे. उनके पास पहले कोई काम नहीं था. जब आरजेडी की सरकार प्रदेश में बनी तो उनकी मन्नत पूरी हो गई. इसके बाद चाय का काम शुरू कर दिया है.

कुछ दिन पहले जब्त कर लिया गया था ग्रेजुएट चायवाली का स्टॉल

बता दें कि बिहार की राजधानी पटना में ग्रेजुएट चायवाली यानी कि प्रियंका गुप्ता ने बीते कुछ महीनों में चाय बेचने को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं और इससे उनके चाय के काम में भी चार चांद लग गए थे. कुछ दिनों पहले ग्रेजुएट चायवाली के नाम से चर्चित प्रियंका गुप्ता का चाय का ठेला बोरिंग रोड से हटा दिया गया था.

इस दौरान प्रियंका गुप्ता रोती हुई भी नजर आईं थीं. पटना नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रियंका गुप्ता का स्टॉल जेसीबी से उठाकर जब्त कर लिया था. इसके बाद प्रियंका गुप्ता रोती हुईं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचीं थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement