Advertisement

बिहार: पटना में दौड़ेगी मेट्रो, CM नीतीश की मौजूदगी में DMRC के साथ करार

बिहार की राजधानी पटना में जल्द ही मेट्रो दौड़ती नजर आएगी. इसके लिए बिहार सरकार ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ करार किया है.

पटना मेट्रो के लिए डीएमआरसी के साथ करार (फोटो- रोहित कुमार) पटना मेट्रो के लिए डीएमआरसी के साथ करार (फोटो- रोहित कुमार)
रोहित कुमार
  • पटना,
  • 26 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

  • पटना मेट्रो के लिए डीएमआरसी के साथ हुआ करार
  • पटना मेट्रो की अनुमानित लागत 13365.77 करोड़ रुपये

बिहार की राजधानी पटना में जल्द ही मेट्रो दौड़ती नजर आने वाली है. इसके लिए बिहार सरकार ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के साथ करार किया है. पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (PMRC) के पहले चरण के निर्माण के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में डीएमआरसी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए.

Advertisement

पटना में जल्द ही मेट्रो निर्माण का काम शुरू होने वाला है. इसके लिए बुधवार को पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (पीएमआरसी) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के बीच पटना में करार हो गया है. एक अधिकारी के मुताबिक 31.39 किमी की पटना मेट्रो रेल परियोजना की अनुमानित लागत 13365.77 करोड़ आएगी.

इस परियोजना में पूर्वी-पश्चिमी कॉरिडोर (16.94 किमी) और उत्तरी-दक्षिणी कॉरिडोर (14.45 किमी) शामिल है. पूर्वी-पश्चिमी कॉरिडोर में तीन एलिवेटेड जबकि आठ अंडर ग्राउंड स्टेशन होंगे. इसके अलावा उत्तरी-दक्षिणी कॉरिडोर में नौ एलिवेटेड जबकि तीन अंडर ग्राउंड स्टेशन शामिल होंगे.

2024 तक पूरा होगा काम

पीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि पटना मेट्रो रेल परियोजना का काम कई चरणों में किया जाएगा, जिसके अंतिम चरण का काम सितंबर 2024 में पूरा हो जाएगा. डीएमआरसी के परियोजना निदेशक के नेतृत्व में पटना में एक पूर्ण परियोजना कार्यालय की स्थापना की जाएगी. जिसमें परियोजना के कार्यान्वयन के लिए आवश्यक संख्या में अभियंताओं और अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी.

Advertisement

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह के साथ ही पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक चैतन्य प्रसाद भी मौजूद रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement