Advertisement

बिहार: पिता को शराब की दो बोतल गिफ्ट करने जा रहा था NRI बेटा, पटना में गिरफ्तार

Bihar liquor: गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह पिता को गिफ्ट देने के लिए दुबई से ब्रांडेड शराब की बोतल लाया था. जैसे ही इसकी भनक पटना पुलिस को लगी, उसने एनआरआई इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया.

NRI के पास से दो शराब की बोतलें बरामद NRI के पास से दो शराब की बोतलें बरामद
राजेश कुमार झा
  • पटना,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST
  • बोकारो जा रहा इंजीनियर गिरफ्तार
  • शराब की दो बोतलें बरामद

पटना के एक होटल में एनआरआई इंजीनियर (NRI) सुजीत कुमार सिंह को पुलिस ने दो शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक ने बताया कि वह पिता को गिफ्ट देने के लिए दुबई से ब्रांडेड शराब की बोतल लाया था. जैसे ही इसकी भनक पटना पुलिस को लगी, उसने एनआरआई इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया. 
                   
दरअसल, पटना के कोतवाली थाना इलाके में एक होटल से NRI इंजीनियर को पटना पुलिस ने दो विदेशी शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार किया. NRI इंजीनियर सुजीत कुमार दुबई में काम करता है औक वह अपने पिता के लिए दो बोतल शराब गिफ्ट में देने के लिए लाया था. उसे नहीं मालूम था कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है.

Advertisement

इंजीनियर सुजीत कुमार दिल्ली से पटना ट्रेन से आया और रात होने के कारण पटना स्टेशन के फोर्ड होटल में ठहरा था. होटल वालों ने उसे नहीं बताया कि बिहार में शराब की बोतल रखना अपराध की श्रेणी में आता है. उसे सुबह झारखंड के बोकारो सेक्टर-1 बी जाना था, लेकिन रात में ही पुलिस ने उसे शराब की दो बोतल के साथ गिरफ्तार कर लिया.

NRI इंजीनियर ने बताया कि उसे नहीं मालूम है कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी है, उसने शराब की एक बूंद भी नहीं पीया है, वो पटना स्टेशन पर मौजूद होटल फोर्ड के कमरा संख्या 02 में ठहरा ही था, तभी पुलिस आ गई और जांच के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया.

इस मामले में कोतवाली थाने के एसएचओ सुनील कुमार सिंह का कहना है कि रोज की तरह होटल में जांच के दौरान इस NRI इंजीनियर के पास दो शराब की बोतल मिली, होटल वालों ने भी शराब के मामले को लेकर यात्री को सूचना नहीं दी थी, इस कारण होटल पर भी कार्रवाई होगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement