Advertisement

रामचरितमानस पर बिहार में बवाल जारी, RJD के जगदानंद सिंह और शिवानंद तिवारी के बीच हुई बहस

रामचरित मानस पर दिए गए विवादित बयान पर बवाल मचा हुआ है. बता दें कि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया था. नीतीश कुमार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर आरजेडी के मधेपुरा से विधायक हैं. उनके बयान पर सियासी बवाल मच गया है.

RJD के जगदानंद सिंह और शिवानंद तिवारी. RJD के जगदानंद सिंह और शिवानंद तिवारी.
सुजीत झा
  • पटना,
  • 13 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया. उन्होंने रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया. बता दें कि नीतीश कुमार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर आरजेडी के मधेपुरा से विधायक हैं. उनका इस तरह का बयान सामने आने के बाद सियासी बवाल मच गया है.

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और शिवानंद तिवारी के बीच आज राजद दफ्तर में जमकर विरोधाभास दिखाई दिया. जगदानंद सिंह ने कहा कि रामायण में बहुत अच्छी बातें हैं, लेकिन उसमें कचरा भी है. उस कचरे को साफ करना पड़ेगा, जो सवाल चंद्रशेखर ने उठा दिया है.

Advertisement

बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच हुई बहस

इसी दौरान पास में बैठे शिवानंद तिवारी ने कहा कि उसमें हीरा मोती भी है. वहीं जगदानंद सिंह ने कहा कि देश में इस बयान की निंदा नहीं हो रही है, गंदे लोग इसकी निंदा कर रहे हैं. इसी बीच शिवानंद तिवारी ने कहा कि अगर कोई कहे कि सिर्फ रामचरितमानस से घृणा फैलती है तो मैं व्यक्तिगत रूप से इस बयान के साथ नहीं हूं.

उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर ये तय हुआ है कि पार्टी इसका समर्थन नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि हम भी इस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. इस पर एक मीटिंग तय होनी चाहिए और उस मीटिंग में तेजस्वी भी रहें. इस मीटिंग में तय होना चाहिए कि पार्टी की क्या राय है.

उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन जिसने जीभ काटने की बात कही है, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. राम यहां कण-कण में व्याप्त हैं. ये कहना कि नफरत फैलाने वाला ग्रंथ है, यह उचित नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement