Advertisement

रूपेश मर्डर: तेजस्वी का फिर नीतीश पर हमला, बोले- CM से संभल नहीं रहा बिहार

पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को लोगों से अपील की कि कृपया आप सावधानीपूर्वक घर से बाहर निकलिए.

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST
  • तेजस्वी ने की बिहार से लोगों से अपील
  • तेजस्वी बोले- घर से सावधानीपूर्वक निकलिए

पटना में इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विपक्ष के निशाने पर हैं. पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को लोगों से अपील की कि कृपया आप सावधानीपूर्वक घर से बाहर निकलिए.

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके कहा, 'बिहार की अनैतिक असमर्थ सरकार में विधि व्यवस्था समाप्त है. सत्ता संरक्षित अपराधी कभी भी कहीं भी तांडव कर, किसी को भी लूट, अपहरण कर, गोली मार देते है. बलात्कारी सरेआम मां, बहन, बेटियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर रहे हैं.'

Advertisement

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, 'माननीय मुख्यमंत्री जी से बिहार संभल नहीं रहा. अधिकारी उनकी सुन नहीं रहे क्योंकि RCP टैक्स योजना के तहत उनका पदस्थापन होता है. अधिकारी जनप्रतिनिधियों का फ़ोन नहीं उठाते. भ्रष्टाचार चरम पर है और कुर्सीवादी सिद्धांतहीन जोड़-तोड़ की सरकार अपना-अपना हिस्सा बांट गहरी निंद्रा में है.'

इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था, 'बिहार में अब लोगों को घर में भी डर लगने लगा है. सरकार और पुलिस लोगों की हिफाजत करने में फेल हो गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समीक्षा बैठक के नाम पर “भिक्षा बैठक” कर आरसीपी टैक्स अंतर्गत वसूली मांगने में लीन है.'

तेजस्वी यादव ने कहा था, 'नीतीश जी पूर्णत: थक हार चुके है,शिथिल पड़ चुके है. कार्यक्षमता, इच्छाशक्ति ही नहीं संवेदनशीलता भी खत्म हो चुकी है. कुछ खत्म नहीं नहीं हुई है तो वह है बस उनकी- कुर्सी से चिपके रहने की लालसा! यह जीवनपर्यंत उनके साथ रहेगा।चाहे पूरा सूबा ही उनकी सत्तालोलुपता की भेंट क्यों ना चढ़ जाए.'

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement