Advertisement

पटना के 'सिंघम' ने साइकिल से की हाईवे की पेट्रोलिंग

सुबह 8 बजे एसएसपी अपने आवास से निकले. उनके साथ पटना के तीनों सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी भी शामिल थे. पटना के अंदर साइकिल से पेट्रोलिंग करने वाली पुलिस टीम भी थी.

पटना के एसएसपी मनु महाराज पटना के एसएसपी मनु महाराज
सुरभि गुप्ता/सुजीत झा
  • पटना,
  • 29 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

पटना के एसएसपी मनु महाराज ने 50 किलोमीटर साइकिल चलाकर हाईवे पेट्रोलिंग की शुरुआत की है. मनु महाराज ने पटना से बख्तियारपुर के बीच साइकिल के जरिए यात्रा कर यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का संदेश तो दिया ही, साथ ही सुरक्षाकर्मियों का हौसला भी बढ़ाया. सिंघम के नाम से मशहूर एसएसपी मनु महाराज के साथ सैकड़ों जवान और तीन सिटी एसपी ने उनके साथ साइकिल चलाई और यात्रा पूरी की.

Advertisement

इसके साथ ही पटना पुलिस ने पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर अब से 24 घंटे पेट्रोलिंग की शुरुआत कर दी. एसएसपी ने अपने साथ चल रहे तमाम पुलिसकर्मियों को 24 घंटे इसी तरह हाईवे पर पैनी नजर रखने का आदेश दिया. जिले के तमाम आला पुलिस अधिकारी और जवानों ने साइकिल और बाइक से हाइवे पर पेट्रोलिंग की. इस टीम का नेतृत्व खुद एसएसपी मनु महाराज कर रहे थे.

सुबह 8 बजे एसएसपी अपने आवास से निकले. उनके साथ पटना के तीनों सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी भी शामिल थे. पटना के अंदर साइकिल से पेट्रोलिंग करने वाली पुलिस टीम भी थी. सुबह-सुबह साइकिल से पटना से बख्तियारपुर तक जाने के पीछे एसएसपी के कई मकसद थे. शहर और हाइवे की सेक्योरिटी व्यवस्था को देखना था. इसके साथ ही पुलिस जवानों की फिटनेस भी चेक करनी थी. पटना से बख्तियारपुर जाने में एसएसपी को साइकिल से 2 घंटे लगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement