Advertisement

पटना में STET अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री का घेराव करने पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पटना में STET अभ्यर्थियों ने मंगलवार को जबरदस्त प्रदर्शन किया. शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के आवास के पास अभ्यर्थी पहुंच गए थे, जिन्हें हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

प्रदर्शन कर रहे STET अभ्यर्थियों को खदेड़ती बिहार पुलिस प्रदर्शन कर रहे STET अभ्यर्थियों को खदेड़ती बिहार पुलिस
aajtak.in
  • पटना,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST
  • नियोजन की मांग कर रहे हैं अभ्यर्थी
  • पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई घायल

बिहार की राजधानी पटना में STET अभ्यर्थियों ने मंगलवार को जबरदस्त प्रदर्शन किया. शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के आवास के पास अभ्यर्थी पहुंच गए थे, जिन्हें हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं. प्रदर्शनकारी छठे चरण के नियोजन में शामिल करने की मांग कर रहे हैं.

दरअसल, STET अभ्‍यर्थी शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करने जा रहे थे, पुलिस ने उन्‍हें रोकने का प्रयास किया, तब वे वहीं धरने पर बैठ गए. पु‍लिस ने समझाने का प्रयास किया, इसके बाद अभ्यर्थियों के साथ पुलिस की कहासुनी हो गई, स्थिति बेकाबू होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों की भीड़ तितर-बितर हुई.

Advertisement

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जिस तरह पहले के STET अभ्यर्थियों को छठे चरण के नियोजन में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है, उसी तरह हमें भी मौका दिया जाए, सरकार नवंबर तक आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को ही छठे चरण में नियोजन का मौका दे रही है, उसके बाद आवेदन करने वालों को मौका नहीं मिल रहा है.

STET अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के मामले में सचिवालय थानाध्यक्ष का कहना है कि हंगामे की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर छात्रों को शिक्षा मंत्री के आवास से हटाया है, हंगामा खत्म हो चुका है, पुलिस हंगामा करने वालों पर कार्रवाई करेगी, सबकी शिनाख्त की जा रही है, कोई भी दोषी बचेगा नहीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement