Advertisement

पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों पर बोले CM नीतीश कुमार- विचार करके लेंगे कोई फैसला

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने पेट्रोल (Petrol) की कीमत 100 रुपये के पार जाने पर गौर नहीं किया है, लेकिन अब आपस मे विचार कर इस पर फैसला लेंगे.

बिहार सीएम नीतीश कुमार बिहार सीएम नीतीश कुमार
सुजीत झा
  • पटना,
  • 20 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 7:11 AM IST
  • नीतीश बोले- पेट्रोल की कीमतों पर करेंगे विचार
  • 'बातचीत से ही निकले किसान आंदोलन का हल'
  • जनसंख्या नियंत्रण पर भी दी प्रतिक्रिया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने पेट्रोल (Petrol) की कीमत 100 रुपये के पार जाने पर गौर नहीं किया है, लेकिन अब आपस मे विचार कर इस पर फैसला लेंगे. मालूम हो कि देशभर के विभिन्न राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ज्यादातर शहरों में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई है.

Advertisement

नीतीश कुमार ने एक बार फिर दोहराया कि महिलाओं को शिक्षित करने से ही जनसंख्या नियंत्रण हो सकता है. शिवसेना के संजय राउत ने नीतीश कुमार के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बीजेपी को उनसे समर्थन वापस ले लेना चाहिए. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसे लोगो का वह नोटिस नहीं लेते हैं.

यह भी पढ़ें: योगी की जनसंख्या नीति पर नीतीश कुमार का तंज- सिर्फ कानून बनाने से कुुछ नहीं होगा

किसान आंदोलन पर क्या बोले नीतीश कुमार?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर कई महीनों से चल रहे किसान आंदोलन पर भी अपनी राय रखी. नीतीश कुमार ने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि कोरोना काल मे इस तरह का विरोध प्रदर्शन उचित नहीं है. केंद्र सरकार ने कई दफे उनसे बातचीत की है. बातचीत के जरिए ही समाधान निकलना चाहिए. 

Advertisement

उन्होंने कहा किसानों कि यह आंदोलन कुछ ही इलाकों का है. बिहार में ऐसी कोई समस्या नहीं है. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि राज्य सरकार किसानों से उनकी उत्पादकता लगातार खरीद रही है. वहीं, पेगासस मुद्दे पर नीतीश कुमार ने कहा कि किसी को डिस्टर्ब करना अच्छी बात नहीं है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement