Advertisement

मां के सीने पर अंतिम बार बेटी ने रखा सिर, मार्मिक तस्वीर वायरल

यह तस्वीर वायरल हुई, जिसमें शांतचित होकर मां के शरीर पर माथा टिकाकर बिटिया मानों मां को विदा कर रही हो. ये तस्वीर जिसने भी देखी वो भावुक हो गया.

अस्पताल में मां की मौत, बेटी का आरोप- ICU में हुआ मां का यौन शोषण (फोटो- Facebook/Sushil Kumar) अस्पताल में मां की मौत, बेटी का आरोप- ICU में हुआ मां का यौन शोषण (फोटो- Facebook/Sushil Kumar)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST
  • पटना से वायरल हुई मार्मिक तस्वीर
  • मां की लाश पर सिर रखकर बैठी बेटी

बिहार के पटना से एक ऐसी मार्मिक तस्वीर वायरल हो रही जिसे देखकर लोग बहुत कुछ सोचने पर मजबूर हो गए. इसमें एक लड़की अपनी मां के शव पर सिर रखकर बैठी हुई है. अस्पताल में इलाज के दौरान कोरोना संक्रमित मां की मौत हो गई थी. सिर्फ मौत ही नहीं इस मौत के पीछे कई कहानियां ऐसी बनीं जिनके जवाब अभी नहीं दिए जा सके हैं. 

Advertisement

दरअसल, पटना के अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला 15 मई को आईसीयू में भर्ती कराई गई थी. बिहार के ही नालंदा जिले से कुछ दिन पहले अपनी मां को लेकर बेटी इलाज कराने आई थी. वह इस उम्मीद के साथ पटना के अस्पताल पहुंची थी कि मां को ठीक कराकर वापस लौट जाऊंगी, लेकिन नियति ने शायद कुछ और सोच रखा था. 

अब यह तस्वीर वायरल हो गई है. शांतचित होकर मां के शरीर पर माथा टिकाकर बिटिया मानों मां को विदा कर रही हो. ये तस्वीर जिसने भी देखी वो भावुक हो गया. यह तस्वीर जैसे कह रही हो कि एक संतान अपनी मां की गोद वापस मांग रही है. लेकिन अफसोस कि अब ऐसा नहीं हो पाएगा, इसका दोषी कौन है ये सवाल बड़ा है. 

बेटी का आरोप है कि 17 मई को हॉस्पिटल में ही तीन लोगों ने मां के साथ यौन शोषण किया. बेटी का कहना है कि उसी दिन से मां की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी. 

Advertisement

इसके बाद बेटी का एक वीडियो वायरल हो गया. चौतरफा दबाव पड़ा तो पुलिस सक्रिय हो गई. लेकिन अस्पताल ने अपने ऊपर लगे आरोपों से पल्ला झाड़ लिया. हालांकि, अब कुछ आरोपों (छेड़छाड़ और बदसलूकी) को लेकर पुलिस ने FIR लिख ली है.

अंतिम यात्रा के दौरान खींची गई मां-बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. AISF से जुड़े सुशील कुमार ने ये तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने फोन पर इस वायरल तस्वीर की पुष्टि की कि ये तस्वीर उन्हीं मां-बेटी की है.

सोशल मीडिया पर इस फोटो को लेकर लोग काफी टिप्पणी भी कर रहे हैं. कई लोगों ने लिखा है कि लड़की को न्याय मिलना चाहिए. बता दें कि बिहार के नालंदा जिले की रहने वाली इस इस बेटी ने 15 साल पहले ही अपने पिता को खो दिया था. मां आंगनबाड़ी शिक्षिका थी.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement