Advertisement

'फूलपुर छोड़िए, बिहार में चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं...', नीतीश कुमार पर PK का तंज

बिहार के समस्तीपुर में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा, नीतीश कुमार जीवन में कोई चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर सकते हैं, कहिए तो लिखकर दे दें. चुनावों की जितनी समझ मुझे है, नीतीश कुमार चुनाव लड़ने की हिम्मत कर ही नहीं सकते हैं. बिहार में वो आदमी पंचायत, गांव बिना सुरक्षा के नहीं चला सकते हैं.

प्रशांत किशोर की फाइल फोटो. प्रशांत किशोर की फाइल फोटो.
रोहित कुमार सिंह
  • समस्तीपुर,
  • 04 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

जन सुराज पद यात्रा के संयोजक प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार के समस्तीपुर में पदयात्रा पर हैं. यहां उन्होंने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उनके लोकसभा चुनाव लड़ने पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जीवन में कोई चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर सकते हैं, कहिए तो लिखकर दे दें.

प्रशांत किशोर ने रोसड़ा में मीडिया से बात करते हुए आगे कहा कि चुनावों की जितनी समझ मुझे है, नीतीश कुमार चुनाव लड़ने की हिम्मत कर ही नहीं सकते हैं. आपलोग फूलपुर की बात कर रहे हैं? नीतीश कुमार के अंदर, तो बिहार में चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है.

Advertisement

चुनाव लड़ना बरसों पहले छोड़ चुके हैं नीतीश-PK

जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने को लेकर कहा कि नीतीश चुनाव लड़ेंगे? नीतीश अंतिम बार चुनाव कब लड़े थे, किसी को याद है? नीतीश कुमार ने चुनाव लड़ना बरसों पहले छोड़ दिया है. बिहार में वो आदमी एक पंचायत, एक गांव बिना सुरक्षा के नहीं चला सकते हैं.

नीतीश की इज्जत बचाने में लगा रहता है पूरा प्रशासन

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि सूबे में आज वो हालात हैं, जब नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा की थी, तो बिहार का पूरा प्रशासन इस बात पर लगा हुआ था कि किसी तरह से इज्जत रह जाए. नीतीश कुमार पर लाठी डंडा, जूता-चप्पल न चले, काला झंडा न दिखाया जाए और नीतीश कुमार की इज्जत बच जाए.

बिहार में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल-PK

Advertisement

बता दें कि इससे पहले भी जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एक अगस्त को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला था. प्रशांत किशोर ने कहा था कि बिहार में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल है. जबसे नीतीश कुमार सरकार में हैं, तब से डबल इंजन के भरोसे चल रहे हैं. नीतीश कुमार की पार्टी का जो इंजन है वो पूरी तरीके से फेल हो गया है और वो खुद भी फेल हो गए हैं. ऐसे में आप इसमें 4 इंजन भी लगा देंगे तो इससे कुछ नहीं मिलने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement