Advertisement

शरीर पर बनवाई मोदी की तस्वीर, पीठ पर टांगा डस्टबिन, PM को चाय पिलाने पटना पहुंचा जबरा फैन

अशोक साहनी नामक शख्स जब पीएम मोदी को चाय पिलाने के लिए पटना पहुंचा तो सभी की निगाहें उस पर टिक गईं. दरअसल, अशोक ने सीने पर मोदी की पेंटिंग बनाई हुई थी. पीठ पर डस्टबिन टांगा हुआ था. और हाथ में चाय की केतली थी. हालांकि, मोदी से मिलने का उसका सपना पूरा नहीं हो पाया.

मुजफ्फरपुर से पटना पहुंचा मोदी का फैन. मुजफ्फरपुर से पटना पहुंचा मोदी का फैन.
सुजीत कुमार
  • पटना,
  • 13 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST
  • पटना पहुंचा PM मोदी का चाय वाला फैन
  • पूरे शरीर पर नरेंद्र मोदी की पेंटिंग बनवाई
  • पीठ पर डस्टबिन टांग दिया स्वच्छता का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जबरा फैन अशोक कुमार साहनी उन्हें अपने हाथों से बनाई चाय पिलाने के लिए मुजफ्फरपुर से पटना पहुंचा. हालांकि, उसका ये सपना पूरा नहीं हो पाया. क्योंकि उसे सुरक्षा कारणों से विधानसभा के गेट के पास से ही दूर कर दिया गया. फिर भी अशोक की चर्चा अब हर जगह हो रही है.

दरअसल, अशोक जिस लुक में विधानसभा के बाहर पहुंचा था, लोगों की निगाहें उसी पर टिक गई थीं. अशोक ने अपने पूरे शरीर को मोदी के रंग में रंग दिया था. सीने पर मोदी की पेंटिंग बनाई हुई थी. उसके ऊपर ऊपर नमो-नमो लिखवाया था. सिर पर आगे की तरफ भारत का मैप, पीछे जय हिंद लिखवाया था. सिर के बाईं तरफ स्वच्छ भारत लिखवाया. पीठ पर डस्टबिन टांग रखा था. और हाथ में चाय की केतली ली हुई थी.

Advertisement

अशोक ने बताया कि वह मोदी जी का बहुत बड़ा फैन है. उनकी हर बात से वह प्रभावित है. बस उसका सपना है कि पीएम मोदी को एक कप चाय अपने हाथों से पिलाए. अपने इस सपने को पूरा करने के लिए वह दिल्ली, कानपुर, रोहतक, बनारस से लेकर झारखंड तक जा चुका है.

अभी तक उसे मोदी से मिलने का एक बार भी मौका नहीं मिल पाया है. लेकिन उसे उम्मीद है कि एक ना एक दिन यह सपना जरूर पूरा होगा.

पेंटिंग का काम करता था मोदी का फैन
पीएम मोदी ने फैन अशोक ने बताया कि पहले वह पेंटिंग का काम करता था, जिससे उसका गुजारा नहीं हो पाता था. फिर 6 साल पहले पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत से प्रेरणा लेकर चाय की दुकान खोली. यह दुकान चल भी पड़ी और आज उसी से अपने घर-परिवार को अच्छे से चला पा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement