Advertisement

आयुष्मान भारत योजना अच्छी लेकिन इसमें पारदर्शिता जरूरी: नीतीश कुमार

दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत का पीएम नरेंद्र मोदी ने शुभारंभ कर दिया है.वहीं बिहार में इस योजना की शुरुआत मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और राज्‍यपाल लालजी टंडन ने की.

बिहार में योजना के मौके पर नीतीश कुमार बिहार में योजना के मौके पर नीतीश कुमार
दीपक कुमार/सुजीत झा
  • पटना,
  • 23 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

बिहार में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत का आगाज हो चुका है. इस योजना के तहत बिहार में 1 करोड़ 8 लाख परिवारों को 5 लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधा मिलेगी. देश के किसी भी सूचीबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों में इस योजना का लाभ उठाया जा सकेगा.

इस योजना को पटना में सीएम नीतीश कुमार और राज्‍यपाल लालजी टंडन की मौजूदगी में शुरू किया गया. कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने कहा कि यह योजना अच्‍छी है लेकिन इसमें पारदर्शिता जरूरी है. इस मौके पर नीतीश कुमार ने आयुष्मान भारत योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि जब बजट भाषण में इस योजना का जिक्र किया गया था उसी समय उन्हें यह पसंद आई थी.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों की स्वास्थ्य सेवा के लिए यह योजना बहुत अच्छी है लेकिन इसको लागू करने में सावधानी बरतनी होगी. पारदर्शिता और निगरानी बहुत जरूरी है. जिस तरह 30 हजार की बीमा योजना में गड़बड़ी हुई थी वैसा नहीं होना चाहिए. बिहार में इस योजना को पूरी तरह पारदर्शी बनाया जाएगा. इस बात की लगातार निगरानी होगी कि कहीं कोई गड़बड़ी न करे. उन्होंने ये भी कहा कि इस योजना को बीमा कंपनियों के बजाए सरकारों को अपनी एजेंसी से लागू करनी चाहिए.

पटना मेडिकल कॉलेज 5 हजार बेड वाला अस्पताल बनाया जाएगा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साथ ही यह भी कहा कि पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल को 5 हजार बेड वाला अस्पताल बनाया जाएगा.  जल्द ही यह अस्पताल नये स्वरूप में दिखेगा. उन्होंने कहा कि बिहार की चिकित्सा सेवा में गुणात्मक सुधार आया है. अब एक पीएचसी में हर महीने औसतन 11 हजार मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं.

Advertisement

सरकारी अस्पतालों के प्रति लोगों की सोच बदली है. जिनकी आमदनी 2.5 लाख से कम है उसे बिहार सरकार 10 लाख तक मदद दे रही है. लोगों को यह मदद मुख्यमंत्री चिकित्सा कोष के तहत दी जा रही है. राज्य सरकार ने दिल्ली और मुंबई में भी आसानी से इलाज के लिए इंतजाम किया है.  

आयुष्मान भारत योजना की लॉन्चिंग के मौके पर राज्यपाल लाल जी टंडन ने नीतीश कुमार को कर्मयोगी मुख्यमंत्री के रूप में संबोधित किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की चर्चा लोकप्रिय मुख्यमंत्री के रूप में होती है लेकिन मैं उन्हें कर्मयोगी मुख्यमंत्री मानता हूं.  राज्यपाल ने कहा, मैं कर्मयोगी मुख्यमंत्री का इस कार्यक्रम में स्वागत करता हूं.  उन्होंने योजना के बारे में कहा कि यह योजना आम लोगों के लिए है.

केंद्रीय मंत्री और राज्य सरकार के मंत्री भी मौजूद

इस योजना का उद्धघाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रांची में किया. पटना के समारोह में राज्यपाल मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री तबतक कार्यक्रम में मौजूद रहे जबतक प्रधानमंत्री मोदी का भाषण चलता रहा. उसके बाद इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड भी बांटा गया. मौके पर विधानसभा अध्यक्ष के अलावा केंद्रीय मंत्री और राज्य सरकार के मंत्री भी मौजूद थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement