Advertisement

शराबबंदी वाले बिहार के सारण में जहरीली शराब का कहर, 20 की मौत

सारण में जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत हो गई और कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसका इलाज छपरा के सदर अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय प्रशासन इस पर कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. 

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
आलोक कुमार जायसवाल
  • सारण ,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

बिहार के सारण जिले में संदिग्ध अवस्था में 20 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया. मृतकों के परिजनों का आरोप है कि जहरीली शराब पीने से यह मौतें हुई हैं. लेकिन इस पर स्थानीय प्रशासन कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं है. बताया जा रहा है कि मशरक और सीमावर्ती इसुआपुर के डोइला गांव में मंगलवार रात आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई. फिर एक-एक कर 20 लोगों ने दम तोड़ दिया है. जबकि कई लोग की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

जहरीली शराब की भनक लगते ही प्रशासन के हाथ पैर फूल गए. सदर अस्पताल को छावनी में तब्दील कर दिया गया. बताया जा रहा है कि सभी ने  सोमवार शाम में एक जगह पर शराब पी थी. इसके बाद मंगलवार के दिन से उनकी हालत बिगड़ने लगी.  शाम में सभी को मसरख स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के बाद छपरा रेफर किए जाने पर 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक का इलाज छपरा में चल रहा है. 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की.  इससे पहले भी बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब पीने से मौतों के मामले सामने आते रहे हैं. पुलिस का कहना है कि गहराई से इस मामले की जांच की जा रही है. 

जहरीली शराब पीने से इन लोगों की मौत--

Advertisement

 
1. विजेन्द्र राय पिता नरसिंग राय (डोइला,इसुआपुर थाना) 
2. हरेंद्र राम पिता गणेश राम  (मशरख तख़्त,मशरक थाना
3. रामजी साह पिता गोपाल साह (मशरख )
4. अमित रंजन पिता दीवेद्र सिन्हा ( डोइला ) इसुआपुर थाना
5.संजय सिंह पिता वकील सिंह (डोइला,इसुआपुर थाना)
6. कुणाल सिंह,पिता यदु सिंह (मशरख)
7. अजय गिरी,पिता सूरज गिरी,बहरौली, (मशरक थाना)
8. मुकेश शर्मा, पिता बच्चा शर्मा, (मशरक)
9. भरत राम,पिता मोहर राम,मशरक तख्त, (मशरक थाना)
10. जयदेव सिंह,पिता बिंदा सिंह,बेन छपरा, (मशरक)
11. मनोज राम,पिता लालबाबू राम,दुरगौली, (मशरक)
12. मंगल राय,पिता गुलज़ार राय, (मशरक)
13. नासिर हुसैन, पिता शमसुद्दीन, (मशरक)
14. रमेश राम,पिता कन्हैया राम, (मशरक)
15. चन्द्रमा राम,पिता हेमराज राम, (मशरक)
16. विक्की महतो,पिता सुरेश महतो, (मढ़ौरा)
17.  गोविंद राय,घिनावन राय,पचखंडा, (मशरक)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement