Advertisement

बिहार: थाने में आई महिला से मसाज कराने लगे दारोगा जी, वायरल हुआ वीडियो तो नप गए

बिहार में सहरसा के एक पुलिस थाने में दारोगा मदद मांगने माई महिला से मसाज करवाने लगे. आरोपी थानेदार को निलंबित कर दिया है. पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दारोगा ने थाने में महिला से कराई मसाज (फोटो- वायरल वीडियो ग्रैब) दारोगा ने थाने में महिला से कराई मसाज (फोटो- वायरल वीडियो ग्रैब)
सुजीत झा/धीरज कुमार सिंह
  • सहरसा,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST
  • सहरसा पुलिस के थानेदार की गंदी हरकत
  • थाने में मसाज कराने का वीडियो वायरल

बिहार के सहरसा जिले से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां पर थानेदार महिला से बॉडी मसाज करवा रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि थाने में महिला से मसाज कराते-कराते दारोगा किसी से फोन पर बात कर रहा है और साथ ही महिला को मदद का भरोसा दिला रहा है. उसी वक्त दूसरी महिला कुर्सी पर बैठी हुई है. इस दौरान कमरे में एक रस्सी पर उसकी वर्दी भी टंगी दिख रही है. दारोगा का नाम शशि भूषण सिन्हा है और वो नवहट्‌टा थाने में  तैनात था. महिला से मसाज कराने का वीडियो सामने आने के बाद  उसे सस्पेंड कर दिया गया है. 

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, थाने में वह महिला अपने बेटे (रेप का आरोपी) की जमानत के लिए आई थी. कथित रूप से दारोगा ने उससे कहा कि पहले मसाज करो. साथ ही उसे आश्वासन दिया कि तुम्हारे बेटे को जमानत जल्द मिल जाएगी. इस दौरान दारोगा किसी वकील से उसके बेटे की जमानत के लिए फोन पर बात करता रहा.

इस मामले पर सहरसा की पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया, 'तत्कालीन थानाध्यक्ष डरहार ओपी शशिभूषण सिन्हा का वायरल वीडियो हमारे सामने आया है. इसकी सत्यता की जांच करने के लिए एसडीपीओ सदर को भेजा गया. शशिभूषण सिन्हा वहां पर तैनात थे, उस इलाके में एक रेप केस हुआ था. अब इस वीडियो में दुष्कर्म के आरोपी की मां के कहने पर एक वकील से 10 वह हजार रुपये में बेल लेने की बात कर रहा है. साथ में जिस तरीके से वो बैठे हुए है या जो उनका आचरण है, जो उनका बॉडी लैंग्वेज है या जो भी वो करवा रहे है, वो अनुशासनहीनता, उद्दंडता को परिभाषित करता है. साथ ही एक अच्छे पुलिस पदाधिकारी का जो आचरण होता है, उसके एकदम विपरीत है.'

Advertisement

लिपि सिंह ने कहा, इस मामले में थानाध्यक्ष शशिभूषण सिन्हा को निलंबित कर दिया गया है और डिपार्टमेंटल करवाई शुरू कर दी गई है. इस तरह की अनुशासनहीनता पुलिस की छवि को धूमिल करती है. हमारा एक्शन जीरो टॉलरेंस का है. इस तरीके की अगर चीजें होती है तो मेरा एक्शन बहुत स्ट्रांग रहा है. मैं उम्मीद करती हूं  कि इस तरीके की चीजें फिर ना हों. 

(महिला की पहचान छिपाने के लिए यह वीडियो हम आपको नहीं दिखा रहे हैं.)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement