
बिहार के नवगछिया में आम लोग तो दूर पुलिस भी सुरक्षित नहीं है. दरअसल बीती रात खरीक थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय के पास दो बाइक पर सवार छह अपराधियों ने आदर्श थाने के दारोगा उमाशंकर सिंह को बंदूक के बल पर लूट लिया.
बदमाश दारोगा का बाइक, केस डायरी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि बिहपुर थाना से दारोगा लौट रहे थे और खरीक प्रखंड कार्यालय के पास उनसे लूटपाट की गई है.
यहां देखिए वीडियो
नवगछिया के एसपी सुशान्त कुमार सरोज ने बताया कि छह अपराधियों ने नवगछिया थाने में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक उमाशंकर सिंह से हथियार का भय दिखाकर लूटपाट की है.
उन्होंने कहा कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर लूटी गई बाइक, मोबाइल और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक को बरामद कर लिया गया. इस दौरान दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया था लेकिन ग्रामीण महिला और पुरुषों ने पुलिस को घेरकर दोनों अपराधियों को छुड़ा लिया जिसके बाद वो भाग गए.
एसपी ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. वहीं अपराधियों को भगाने में मदद करने वालों लोगों के खिलाफ अलग से मामला दर्ज करने का निर्देश भी दिया गया है. (इनपुट - सुजीत सिंह चौहान)