Advertisement

'चुनाव से पहले कहीं केंद्र सरकार की साजिश का नतीजा तो नहीं है पुंछ हमला...' RJD नेता का बयान

बिहार में आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने पुंछ हमले को लेकर एक बयान दिया है, जिसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है. आरजेडी नेता ने कहा कि 'पुंछ और पुलवामा हमले का नेचर एक जैसा है. पुंछ हमला आने वाले लोकसभा चुनावों से पहले कहीं केंद्र सरकार की साजिश तो नहीं है.' इस बयान पर बीजेपी ने कहा कि ऐसी टिप्पणी शर्मनाक है.

RJD विधायक भाई वीरेंद्र. (Photo: ANI/Twitter) RJD विधायक भाई वीरेंद्र. (Photo: ANI/Twitter)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 22 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

Bihar News: बिहार के RJD नेता भाई वीरेंद्र ने पुंछ हमले को लेकर दिए बयान में कहा है कि साल 2024 के चुनावों से पहले पुंछ हमला कहीं केंद्र सरकार की साजिश तो नहीं है. उन्होंने कहा कि पुंछ और पुलवामा आतंकी हमला लगभग एक जैसा है. आरजेडी विधायक के इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने बयान में कहा है कि 'गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हुआ आतंकी हमला 2024 के लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार की साजिश हो सकती है.'

Advertisement

आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने साल 2019 में हुए पुंछ और पुलवामा आतंकी हमले को समान बताते हुए कहा कि दोनों घटनाओं का नेचर एक जैसा है. उन्होंने कहा कि '2024 के चुनाव आने वाले हैं और पुंछ की घटना पुलवामा आतंकी हमले से काफी मिलती-जुलती है. ऐसा लगता है कि यह केंद्र सरकार की साजिश हो सकती है. पुंछ में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण थी. अब केंद्र सरकार को इस पर बात करनी चाहिए. पुंछ में आतंकी हमले के पीछे क्या कारण है, इसका जवाब देना चाहिए.'

आरजेडी के बयान पर क्या बोली बीजेपी?

वहीं आरजेडी नेता के इस बयान के बाद बीजेपी ने कहा है कि इस तरह की असंवेदनशील और विवादित टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देना भी शर्मनाक है. भाजपा नेता अरविंद कुमार सिंह ने कहा, 'मुझे आरजेडी नेताओं की मानसिकता पर दया आती है. RJD के पास उन सैनिकों के लिए शोक व्यक्त करने के लिए एक भी शब्द नहीं हैस जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगा दी. इसकी बजाय वे शर्मनाक टिप्पणी कर रहे हैं. RJD नेताओं की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देना भी हमारे लिए शर्मनाक है. वे सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं.' 

Advertisement

गुरुवार को आतंकियों ने सेना के वाहन को बनाया था निशाना

बता दें कि जम्मू संभाग के पुंछ जिले में गुरुवार को आतंकियों ने सेना के वाहन को निशाना बनाकर करीब फायरिंग की और ग्रेनेड दागे. इस हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के 5 जवान शहीद हो गए, जबकि एक जवान घायल हो गया. इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद का समर्थित पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली है. यह संगठन आर्टिकल-370 हटने के बाद चर्चा में आया था.

सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा था कि आतंकियों ने गुरुवार की दोपहर करीब 3 बजे उस वक्त हमला किया, जब सेना का वाहन राजौरी सेक्टर में भिंबर गली और पुंछ के बीच था. उन्होंने कहा था कि भारी बारिश और लो विजिबिलिटी का फायदा उठाते हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी की. इसके साथ ही आतंकवादियों की ओर से किए गए ग्रेनेड हमले से वाहन में आग लग गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement