Advertisement

'RJD ने आपको बंधुआ मजदूर बना लिया है', बिहार में लोगों से बोले प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए अल्पसंखकों के तुष्टिकरण का आरोप लगाया. उन्होंने लोगों से कहा कि आपको इन्होंने (आरजेडी) ने बंधुआ मजदूर बना लिया है. आप अपने बच्चों के भविष्य की चिंता किए बगैर एक ही पार्टी के लिए वोट कर रहे हैं. सब कुछ गवांकर भी आप उनको वोट कर रहे हैं, आपको क्या मिला?

प्रशांत किशोर लगातार आरजेडी पर निशाना साध रहे हैं प्रशांत किशोर लगातार आरजेडी पर निशाना साध रहे हैं
सुजीत झा
  • पटना,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर पिछले 1 महीने से बिहार में जनसुराज पद यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान वह गांव-गांव जाकर लोगों से बातचीत कर रहे हैं. साथ ही वह विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साध रहे हैं. इस बीच गुरुवार को उन्होंने आरजेडी पर निशाना साधते हुए अल्पसंखकों के तुष्टिकरण का आरोप लगाया. उन्होंने लोगों से कहा कि आपको इन्होंने (आरजेडी) ने बंधुआ मजदूर बना लिया है. आप अपने बच्चों के भविष्य की चिंता किए बगैर एक ही पार्टी के लिए वोट कर रहे हैं. सब कुछ गवांकर भी आप उनको वोट कर रहे हैं, आपको क्या मिला? 

Advertisement

पीके ने कहा कि महागठबंधन अभी बना है, जब नीतीश भाजपा के साथ थे तो भाजपा के 2 उपमुख्यमंत्री थे, एमएलए 75 थे. राजद के पास 77 विधायक हैं, फिर भी दूसरा उपमुख्यमंत्री नहीं बना. राजद के दो ही पैर हैं. M और Y. दूसरा उप मुख्यमंत्री बनेगा तो लोग कहेंगे कि भईया M को बनाओ. उनको भी पता है आप कहां जाएंगे. भाजपा से लड़ाई है, तो रोकर भी आपको उन्हें ही वोट देना पड़ेगा. 10 साल से मैं भाजपा से लड़ रहा हूं और ये लोग मुझे भाजपा की बी टीम बता रहे हैं.

12 नवंबर को कर सकते हैं पार्टी बनाने का ऐलान

गौरतलब है कि पीके ने पदयात्रा शुरू करने के साथ ही सियासी सक्रियता के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था कि 3500 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी होने के बाद वे जनता के मिजाज को देखते हुए राजनीतिक दल के गठन को लेकर कोई फैसला करेंगे. अब पदयात्रा के एक महीने पूरे होने पर पीके ने कहा है कि वे राजनीतिक दल बनाने को लेकर 11 या 12 नवंबर को ही निर्णय ले लेंगे. हाल ही में पश्चिम चंपारण के लौरिया में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि वे जल्द ही जन सूरज अभियान के जिला सम्मेलन की बैठक के बाद 11 या 12 नवंबर को अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने को लेकर निर्णय लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement