Advertisement

प्रशांत किशोर का तेजस्वी यादव पर हमला- 10 लाख नौकरी का वादा युवाओं के साथ छलावा

प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि जब जनता किसी के झूठे आश्वासन के नाम पर अपना मत दे तो इसमें दोष जनता का का ही है. प्रशांत ने कहा कि ये वो लोग हैं कि जिन्होंने बिहार को 15 साल में रसातल में पहुंचाया है.

प्रशांत किशोर/तेजस्वी यादव (File Photo) प्रशांत किशोर/तेजस्वी यादव (File Photo)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST

जन सुराज पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने यात्रा के 113वें दिन की शुरुआत गोपालगंज के मांझा प्रखंड के धरम परसा हाईस्कूल स्थित जन सुराज पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा से की. इसके बाद प्रशांत किशोर ने स्थानीय मीडिया से संवाद किया. गोपालगंज प्रशांत किशोर की पदयात्रा का चौथा जिला है.

प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि जब जनता किसी के झूठे आश्वासन के नाम पर अपना मत दे तो इसमें दोष जनता का का ही है. प्रशांत ने कहा कि ये वो लोग हैं कि जिन्होंने बिहार को 15 साल में रसातल में पहुंचाया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को माफी मांगनी चाहिए कि राजद के 15 साल के शासन में इन्होंने नौकरियां नहीं दी. पिछले साल नीतीश कुमार ने 15 अगस्त को गांधी मैदान से खड़े होकर कह दिया कि सभी नौकरियां हम 1 साल में दे देंगे. करीब 5 महीने बाद आज कितनी नौकरी बंटी है, सबके सामने है. नौकरियों के नाम पर बस लाठियां बरसाई जा रही हैं.  

जातीय जनगणना के सवाल प्रशांत किशोर ने मीडिया को बताया कि ऐसी कोई भी जानकारी जिससे सरकार के पास समाज के बारे में बेहतर जानकारियां आएं उसका स्वागत होना चाहिए. लेकिन सभी पक्षधरों का सवाल है कि जातीय जनगणना का वैधानिक आधार क्या है. राज्य सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए इसका कोई वैधानिक आधार नहीं है ,बल्कि ये सर्वे है. जहां तक समाज के विभिन्न वर्गों की समाज की संख्या की बात है तो उनकी जनगणना स्वतंत्रता के बाद से हो रही है फिर भी बिहार में दलित आज सबसे बदहाल स्थिति में हैं. उसके बावजूद सरकार ने उनकी स्थिति को बेहतर बनाने के लिए क्या कदम उठाये हैं.

Advertisement

पीके ने आगे कहा कि केवल जनगणना या सर्वे करा लेने से लोगों की स्थिति नहीं सुधरेगी, बल्कि इन लोगों की स्थिति तब सुधरेगी जब उन जानकारियों पर आप इमानदारी से कुछ बेहतर प्रयास करेंगे. आगे प्रशांत ने कहा कि जातिय जनगणना की समाज में जातीय विद्वेष फैलाना, लोगों को लड़ाना और एक दूसरे को बांटने का प्रयास है, ताकि अगला चुनाव किसी तरह से निकल जाए.

दो अक्टूबर 2022 को पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरू हुई पदयात्रा पश्चिम चंपारण, शिवहर और पूर्वी चंपारण होते हुए गोपालगंज पहुंची. आज गोपालगंज में पदयात्रा का 8वां दिन है. प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ मांझा प्रखंड से चलकर बथुआ, साफापुर, अहिरौलिया, सिपाहखास, बैकुण्ठपुर,प्रतापुर, देवरिया, बंगरा, होते हुए थावे प्रखंड के रामचंद्रपुर पंचायत के पंडित के हरपुर, जगदीशपुर, दतिवाना पंचायत में स्थित बिशम्बरपुर हाई स्कूल में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचे.

जन सुराज पदयात्रा का अनुभव साझा करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जमीन पर बड़े स्तर पर धांधली देखने को मिल रही है. प्रशांत किशोर ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना संबंधित पोर्टल कभी खुलता ही नहीं है. जैसे-तैसे किसी गरीब को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की राशि मिल भी जाती है, तो उसमें नाम लिखने से लेकर अंतिम भुगतान राशि तक घूस देने की प्रक्रिया श्रृंखला की गई है.

Advertisement

पदयात्रा के दौरान कई बैंक अधिकारियों ने बताया कि की दूसरी किस्त आने पर यदि अधिकारियों को घूस नहीं दी गई तो उस लाभार्थी का अकाउंट लॉक कर दिया जाता है. सरकार चाहे तो लाभार्थियों का अकाउंट डिटेल्स निकाल कर या पता कर सकती है कि उनका अकाउंट कितनी बार लॉक और अनलॉक किया गया है. इसका मतलब है की अधिकारियों ने लाभर्थियों का भुगतान घूस लेने के लिए रोका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement