Advertisement

'मेरा मुंह खुला तो किसी का धोती-पैजामा नहीं बचेगा', नीतीश और तेजस्वी पर PK का फिर हमला

प्रशांत किशोर इन दिनों जन सुराज पदयात्रा लेकर पूरे बिहार में घूम रहे हैं. इस दौरान वह लगातार सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला बोल रहे हैं. उन्होंने मंगलवार को भी आरोप लगाया कि आरजेडी और जेडीयू के नेता बिहार की गरीब जनता का पैसा लूट रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें सब पता है कि ये लोग पैसा कहां से लाते हैं क्योंकि इन्होंने उनके साथ काम किया है.

पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर में मंगलवार को पहुंची प्रशांत किशोर की पदयात्रा (फाइल फोटो) पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर में मंगलवार को पहुंची प्रशांत किशोर की पदयात्रा (फाइल फोटो)
सुजीत झा
  • पटना,
  • 04 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:11 AM IST

प्रशांत किशोर इन दिनों अपनी जन सुराज पदयात्रा को लेकर निकले हुए हैं. इस बीच मंगलवार को पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर में उन्होंने मीडिया से बात की. यहां उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला बोला. उन्होंने कहा, "आज  RJD, JDU के नेता जो बिहार के गरीब लोगों को लूट कर अपना काम चला रहे हैं, अपना बर्थडे चार्टर प्लेन में मना रहे हैं, उनसे मीडिया कभी क्यों नहीं पूछती कि आखिर वो इतना पैसा कहां से ला रहे हैं? खैर! मैंने तो इन पार्टियों के लिए काम भी किया है.

Advertisement

उन्होेंने कहा- अगर मेरा मुंह खुल गया तो किसी का धोती-पैजामा नहीं बचेगा. इसके बाद उन्होंने  गलत कमाई को लेकर उन्होंने चैलेंज किया कि अगर किसी में दम है तो हमको पकड़ के दिखा दे. हमारे हर काम के लिए चेक से पैसा लिया-दिया जा रहा है.

इससे पहले भी प्रशांत किशोर ने पूछना था क्या कभी तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार से सवाल किया गया है कि बिहार में वो किन लोगों से पैसा लेकर अपनी इतनी बड़ी पार्टी चला रहे हैं. तेजस्वी यादव बताएं कि वो अपना बर्थडे चार्टर प्लेन में मनाते हैं, उसका पैसा कहां से आता है? 

इस दौरान उनसे पूछा गया कि जन सुराज पदयात्रा के लिए उनके पास पैसे कहा से आ रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि पैसा वहां से आ रहा है, जहां मैंने सरकार बनाने में अपना कंधा लगाया है. आज देश में 6 राज्यों में ऐसी सरकार हैं, जहां मैंने चुनाव में उनकी जीत के लिए मदद की थी. उनसे आज मदद ले रहे हैं. जब मैं हर गली-गली बोल रहा हूं कि गरीब से गरीब व्यक्ति भी अगर सही है तो उसकी मदद मैं करूंगा, चुनाव लड़ाऊंगा. अगर मैं आमीर और गलत लोगों से पैसा लूंगा तो उन गरीबों को कहां से लड़ाऊंगा?

Advertisement

एक भी गलती करूंगा, सरकार पकड़ ले जाएगी

इससे पहले 31 दिसंबर को प्रशांत किशोर ने पूछा था, "जो लोग और जिनके नेता भ्रष्टाचार के केस में सजायाफ्ता हैं, वो सवाल आज मुझसे कर रहे हैं. मीडिया को अच्छे से पता है कि एक भी गलती करूंगा तो कल सरकार मुझे पकड़ कर ले जाएगी".

तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए

इससे पहले बीते दिनों उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा था. PK ने कहा, 'जनता दल यूनाइटेड (JDU) को तेजस्वी का नाम आगे करने के लिए 2025 तक इंतजार नहीं करना चाहिए, उन्हें अभी मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए.'

उन्होंने कहा था कि गठबंधन में इस वक्त सबसे ज्यादा हिस्सेदारी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की है. इसलिए नीतीश कुमार को उन्हें (तेजस्वी यादव) CM बनाना चाहिए. तेजस्वी को अभी मौका देने पर उन्हें जनता के लिए 3 साल तक काम करने का वक्त मिलेगा. उनके काम के आधार पर जनता उन्हें वोट कर सकेगी.

PK का ये बयान CM नीतीश कुमार के उस ऐलान के बाद आया था, जिसमें उन्होंने 2025 में महागठबंधन के तेजस्वी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही थी. नीतीश में यह संकेत दिया था कि वह तेजस्वी को 3 साल बाद CM की कुर्सी सौंप सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement