Advertisement

'लालू यादव और नीतीश कुमार ने बिहार को मजदूरों की फैक्ट्री बना दिया', प्रशांत किशोर का तंज

प्रशांत किशोर ने लालू यादव और सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. वह बोले कि लालू यादव और नीतीश कुमार ने बिहार को मजदूरों की फैक्ट्री बना दिया है. प्रशांत ने आगे कहा कि आलू और बालू से आगे बिहार निकला ही नहीं, तीसरा नाम मैं लेना नहीं चाहता हूं.

प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा पूर्वी चंपारण के आदापुर पहुंच चुकी है (फाइल फोटो) प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा पूर्वी चंपारण के आदापुर पहुंच चुकी है (फाइल फोटो)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

प्रशांत किशोर ने जन सुराज पदयात्रा के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पर हमला बोला. प्रशांत ने कहा कि बीते 32 साल में लालू और नीतीश ने मिलकर पूरे बिहार को मजदूर बनाने का फैक्ट्री बना दिया है. प्रशांत ने ये बात जन सुराज पदयात्रा के दौरान गुरुवार को पूर्वी चंपारण के आदापुर में एक जनसभा में कही.

Advertisement

प्रशांत किशोर ने कहा कि देश भर में बिहार सिर्फ मजदूर बनाने का काम करता है, जिस भी राज्य को मजदूरों की आवश्यकता होती है सबसे पहले बिहार याद आता है. वह आगे बोले कि आज बिहार में ऐसा कोई घर नहीं है, जहां से एक भी जवान व्यक्ति घर से बाहर मजदूरी करने ना गया हो और वह भी मात्र 10 हजार से 15 हजार रुपए के लिए.

प्रशांत किशोर ने ये भी कहा कि बिहार कभी आलू और बालू से आगे निकला ही नहीं और तीसरा नाम मैं लेना नहीं चाहता.

बिहार के नेताओं पर हमला करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि यहां पर लोगों ने एक परिपाटी बना दी है कि जो कुर्ते पर गंजी पहन लेगा उसी को जमीनी नेता मान लेंगे. लेकिन मैं आपको ये बताना चाहता हूं कि कैसे गरीबी दूर कर सकते हैं, आप में वो क्षमता है, बजाए इसके कि मैं आ कर कहूं कि मैं गरीबी दूर कर दूंगा.

Advertisement

किसानों पर बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर बिहार का एक तिहाई किसान सब्जी उगाने लगे तो बिहार पूरे देश को सब्जी आपूर्ति कर सकता है. वह बोले कि कोल्डस्टोरेज को हम केवल आलू रखने का घर समझते हैं, कोल्डस्टोरेज में हम सब्जी, फल सब रख सकते हैं, क्योंकि हमने आलू से आगे कभी देख ही नहीं. आलू और बालू से आगे बिहार निकला ही नहीं, तीसरा नाम मैं लेना नहीं चाहता हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement