Advertisement

बिहार में शराबबंदी के खिलाफ मुहिम खोलेंगे प्रशांत किशोर, कांग्रेस को बताया फ्लॉप फिल्म

बिहार में अपनी जन सुराज यात्रा निकाल रहे राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि वो प्रदेश में शराबबंदी के खिलाफ मुहिम छेड़ेंगे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को फ्लॉप फिल्म भी बताया.

फाइल फोटो फाइल फोटो
aajtak.in
  • पटना,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST
  • कांग्रेस पर हमलावर हैं प्रशांत किशोर
  • बिहार में शराबबंदी के खिलाफ मुहिम खोलेंगे

कांग्रेस का ऑफर ठुकराने वाले प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति में सक्रिय होने की कोशिश में जुटे हुए हैं. इसके लिए वो लगातार ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं, जिससे चर्चा में बने रहें. कल सोशल मीडिया में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो कांग्रेस के साथ काम न करने की कसम खा रहे हैं. वहीं आजतक के साथ बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस पार्टी को फ्लॉप फिल्म बताया है.

Advertisement

बिहार में अपनी जन सुराज यात्रा निकाल रहे राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि वो प्रदेश में शराबबंदी के खिलाफ मुहिम छेड़ेंगे. उन्होंने नीतीश कुमार पर सीधे तौर पर हमला बोलते हुए कहा कि गांधी जी ने कभी नहीं कहा था कि शराबबंदी करो. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर भी तंज कसा है. उन्होंने कांग्रेस को फ्लॉप फिल्म बताया है. 

पीके का वीडियो हुआ था वायरल 

इससे पहले प्रशांत किशोर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो कह रहे हैं कि 2011 से 2021 तक मैं 11 चुनावों के साथ जुड़ा हुआ था, सिर्फ एक चुनाव ही हारे जो कांग्रेस के साथ लड़ा था. उसके बाद से ही मैंने कसम खा ली थी कि कांग्रेस के साथ काम नहीं करने वाला हूं. उन्होंने मेरा ट्रैक रिकॉर्ड ही खराब कर दिया. प्रशांत ने यहां तक कह दिया कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो खुद तो सुधर नहीं रही है, दूसरों को भी डुबो देगी. 

Advertisement

2024 के लिए कांग्रेस को दिया था रोडमैप

उनका ये तंज काफी मायने रखता है क्योंकि कुछ दिन पहले ही उन्होंने कांग्रेस में जाने का ऑफर ठुकरा दिया था. उनकी तरफ से 2024 के चुनाव के लिए कांग्रेस को एक रोडमैप दिया गया था, प्रेसेंटेशन भी दिखाई गई थी. तब हाईकमान प्रशांत को पार्टी में शामिल करना चाहता था. लेकिन पीके ने साफ इनकार करते हुए उस ऑफर को सिरे से खारिज कर दिया.

उसके बाद कई मौकों पर पीके ने इंटरव्यू दिए लेकिन कभी भी स्पष्ट रूप से कांग्रेस ज्वाइन ना करने की वजह नहीं बताई. अब वायरल वीडियो में प्रशांत ने वो कारण बता दिया है. एक तरफ उन्हें वर्तमान कांग्रेस की कार्यशैली से समस्या है तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें ऐसा लगता है कि पार्टी ने उनका ट्रैक रिकॉर्ड खराब कर दिया है.

(रिपोर्ट- संदीप)
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement