Advertisement

बंद कमरे में नीतीश से मिले प्रशांत किशोर, क्या होगी JDU में वापसी? आया बिहार सीएम का बयान

प्रशांत किशोर मंगलवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मिले. इसके बाद कयास लग रहे हैं कि प्रशांत किशोर फिर से JDU के चुनावी रणनीतिकार बन सकते हैं. मुलाकात पर नीतीश से सवाल किया गया तो वह मुस्कुरा दिए.

प्रशांत किशोर बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मिले प्रशांत किशोर बिहार के सीएम नीतीश कुमार से मिले
सुजीत झा
  • पटना,
  • 14 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

बिहार में नीतीश कुमार बीजेपी का साथ छोड़कर आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बना चुके हैं. लेकिन इतने पर वहां राजनीतिक घटनाक्रम रुका नहीं है. अब चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर फिर से नीतीश के साथ आते दिख रहे हैं. हालांकि, महागठबंधन सरकार के मार्गदर्शक मंडल में शामिल RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव प्रशांत किशोर को पसंद नहीं करते हैं.

अब अगर प्रशांत किशोर दोबारा नीतीश कुमार के सलाहकार और रणनीतिकार बनते हैं तो क्या लालू यादव एक बार फिर नाराज हो जाएंगे? यह देखने वाली बात होगी.

Advertisement

बीजेपी के साथ जाने के कारण नीतीश कुमार से अलग हुए लोग अब फिर से उनके साथ जुड़ने लगे हैं. यही कारण है कि देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से प्रशांत किशोर ने भी मुलाकात की. इसके बाद यह चर्चा शुरू हो गई कि क्या बिहार की सियासत में अपनी जमीन तलाश रहे प्रशांत किशोर फिर से नीतीश कुमार के चुनावी रणनीतिकार बनेंगे? वैसे यह चर्चा पवन वर्मा के पटना पहुंचते ही शुरू हो गई थी. बता दें कि नीतीश कुमार ने साल 2020 में पवन वर्मा और प्रशांत किशोर को जदयू से बाहर कर दिया था. लेकिन अब पवन भी वापस नीतीश के साथ आ सकते हैं.

वैसे अबतक नीतीश ने प्रशांत किशोर की वापसी पर कुछ साफ नहीं किया है. नीतीश से पूछा गया कि क्या प्रशांत किशोर मिलने आए थे? इसपर नीतीश हंसने लगे. वह बोले कि वो मिले हैं, उनसे ही बात कर लीजिए. फिर नीतीश ने आगे कहा कि कोई खास बात नहीं थी. साथ आने जैसी कोई बात नहीं है. उनसे जब पवन वर्मा के बारे में सवाल किया गया तो वह बोले कि पवन वर्मा से पहले से संबंध हैं. ऐसी कुछ बात नहीं हुई है. किसी से मिलने से क्या एतराज है.

Advertisement

नीतीश से मिले प्रशांत और पवन

पवन वर्मा और प्रशांत किशोर ने कल एक साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. मंगलवार की शाम में मुख्यमंत्री आवास में प्रशांत किशोर पवन वर्मा से नीतीश कुमार की लंबी बातचीत हुई. इस दौरान बिहार के सियासी हालात के साथ-साथ नीतीश कुमार के द्वारा देश भर में सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के अभियान पर भी तीनों नेताओं के बीच गंभीर बातचीत हुई है.

माना जा रहा है कि नीतीश कुमार पवन वर्मा और प्रशांत किशोर की मदद लेकर विपक्षी ताकतों को देशभर में एकजुट करेंगे. लेकिन मामले में खुलकर कुछ भी बोलने से सब लोग बचते नजर आ रहे हैं. फिलहाल बिहार में प्रशांत किशोर जन सुराज अभियान चला रहे हैं. 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन से वह अपनी पदयात्रा की शुरुआत करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement