Advertisement

बिहार में वादा करते, गुजरात में फैक्ट्री लगाते मोदी, प्रशांत किशोर ने कसा तंज

प्रशांत किशोर के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ गए हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कह दिया है कि पीएम मोदी वादे जरूर बिहार के लिए करते हैं, लेकिन फैक्ट्रियां गुजरात में खुलवाते हैं. बिहार के नरकटियागंज में एक कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने ये बयान दिया है.

प्रशांत किशोर प्रशांत किशोर
सुजीत झा
  • पटना,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

बिहार में अपनी सियासी जमीन मजबूत करने की कोशिश में लगे प्रशांत किशोर लगातार विपक्षी नेताओं पर वार कर रहे हैं. अब प्रशांत किशोर के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ गए हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कह दिया है कि पीएम मोदी वादे जरूर बिहार के लिए करते हैं, लेकिन फैक्ट्रियां गुजरात में खुलवाते हैं. बिहार के नरकटियागंज में एक कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने ये बयान दिया है.

Advertisement

उन्होंने कहा है कि जब मोदी जी को वोट मिल गया, जब घर-घर मोदी हो गया और वह प्रधानमंत्री बन गए. तब हर घर में सिलेंडर का दाम भी 500 रुपया से बढ़कर 1300 रुपया हो गया. मोदी जी 200 रुपया का 5 किलो अनाज देकर, आपकी जेब से 500 की जगह 1300 रुपए सिलेंडर के नाम पर निकलवा लेते हैं. अगली बार अगर जीत गए तो सिलेंडर का दाम 2000 से ज्यादा हो जाएगा. इस बयान के बाद ही प्रशांत किशोर ने गुजरात का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी जी फैक्ट्री लगाने का वादा बिहार के लिए करते हैं, लेकिन बाद में गुजरात में वो फैक्ट्रियां लग जाती हैं.

वैसे पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रशांत किशोर इसी तरह से तमाम विपक्षी पार्टियों पर सियासी वार कर रहे हैं. कभी उनके निशाने पर नीतीश कुमार रहते हैं तो कभी वे तेजस्वी यादव पर भी हमला बोल देते हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर प्रशांत किशोर ने कहा था कि 'जो लोग यह सोच रहे हैं कि नीतीश कुमार सक्रिय रूप से भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय गठबंधन बना रहे हैं, उन्हें यह जानकर आश्चर्य होगा कि उन्होंने भाजपा के साथ एक लाइन खुली रखी है. वह अपनी पार्टी के सांसद और राज्यसभा उपाध्यक्ष हरिवंश के माध्यम से भाजपा के संपर्क में हैं. 'लोगों को यह ध्यान में रखना चाहिए कि जब भी ऐसी परिस्थितियां आती हैं, तो वह भाजपा में वापस जा सकते हैं और भाजपा के साथ काम कर सकते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement